बरेली: एसएसपी अनुराग आर्य ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन दारोगा सहित 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबित किए गए दो दारोगा और दो सिपाही रवाना होने के बाद अपनीं मर्जी से लौट कर आए. इसके अलावा एक दारोगा ने कुर्की की खानापूर्ति करते हुए लापरवाही की जिसके चलते इनको निलंबित किया गया है.
बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने न्यायिक सम्मान सेल में तैनात दारोगा धर्मवीर सिंह, दारोगा सुनीराम रंगा, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार और मुख्य आरक्षी विनोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन पर आरोप है कि ये अदेशिकाओं को तामील कराने के लिए जाने के बाद तय समय पर लौट कर नहीं आए. बल्कि अपनी मर्जी से लौटे, जिसके चलते इनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बिशारतगंज थाने में तैनात दारोगा जोगेंद्र सिंह को काम में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है. आरोप है कि बिशारतगंज थाने में तैनात दारोगा ने भरण पोषण वसूली के मामले में अर्जुन सिंह के सामान की कुर्की खानापूर्ति करते हुए की. साथ ही ना ही कुर्कशुदा माल को दाखिल किया और रिकवरी वारंट की धनराशि को भी नहीं वसूला. जिसके चलते इनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
इसके साथ ही हाफिजगंज थाने में तैनात सिपाही नवीन कुमार के विरुद्ध गंभीर आरोप सामने आए थे, जिसमें एक महिला आरोपी के खिलाफ न्यायालय से आठ बार गैर जमानती वारंट जारी हुए. लेकिन, उन वारंट को थाने के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया गया. काम में लापरवाही की गई, जिसके चलते सिपाही नवीन कुमार को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःसंभल में 46 साल से बंद शिव मंदिर को DM-SP ने खुलवाया; बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को मिला धार्मिक स्थल