बरेली :समाजवादी पार्टी की ओर से रविवार को पीडीए महापंचायत सभा का आयोजन बरेली में किया गया. इसमें प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के साथ कई पदाधिकारी और नेता शामिल रहे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बांटने और काटने का काम बंद कर दे. वरना जनता सड़क पर आ गई तो मुकाबला नहीं कर पाएंगे. इस दौरान उन्होंने अमित शाह पर तीखी टिप्पणी की.
प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने गृहमंत्री अमित शाह पर कटाक्ष किया और कार्यकर्ताओं से पूछा की गृहमंत्री कौन हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए कहा कि भाजपा एक सांप्रदायिक पार्टी है, क्योंकि इस देश में बाबा साहब अंबेडकर के संविधान के अनुसार शासन नहीं कर रही है. देश की जनता ने बड़ी उम्मीद से वोट देकर के शासक बनाया और शासक बनने के बाद इन्होंने जो वादे किए वे पूरे नहीं किए.
बरेली पीडीए महापंचायत में पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल. (Video Credit : ETV Bharat) श्याम लाल पाल ने कहा कि 15 लाख रुपये कहां गए जो किसानों के खाते में आने वाले थे. 2 करोड़ नौकरियों कहां हैं जो 1 साल में देना चाहते थे. भाजपा ने किसानों के रास्ते में बड़े-बड़े भाले बिछाए और जब इनके अन्याय के खिलाफ महिलाएं नौजवान सड़कों पर आते हैं तो पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले जाती है, पीटती है. इसलिए ऐसी अन्यायी सरकार से निपटने के लिए पीडीए सामाजिक न्याय पंचायत के माध्यम से आवाज दिया गया है.
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने आह्वान किया कि पीडीए के लोगों इकट्ठा हो जाओ, बाबा साहेब का संविधान खतरे में है. बांटने और काटने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है. पीडीए महापंचायत में जूही सिंह, समाजवादी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष स्मिता यादव प्रदेश प्रवक्ता अताउर्रहमान, कैंट अध्यक्ष ऊषा यादव, जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप , डॉ. राजपाल कश्यप सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले- पीडीए नीति से लोगों को मिलेगा न्याय, बीजेपी कर रही जनता का शोषण - Akhilesh Yadav on PDA policy
यह भी पढ़ें : बसपा से खिसक रहे दलित; सपा अपने साथ लाने के लिए चलाएगी अभियान, PDA पर अखिलेश यादव का ज्यादा फोकस - Akhilesh Yadav BSP Mayawati