बरेली: भारतीय जनता पार्टी एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है तो वहीं उसके एक नेता पर महिला नेता ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है. इतना ही नहीं महिला नेता का आरोप है कि पदाधिकारी से शादी करने के चक्कर में उसने अपने पति से भी तलाक ले लिया.
वहीं महिला की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे से लगभग 1 महीने पहले भाजपा नेता ने भी महिला के खिलाफ हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था.
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाली अल्पसंख्यक मोर्चा की पदाधिकारी महिला ने भारतीय जनता पार्टी में अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष और उसके साथियों सहित बेटे को नामजद कराते हुए बारादरी थाने में देर रात मुकदमा दर्ज कराया है.
महिला नेता ने भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी मुलाकात 2022 में हुई थी. इसके बाद उसने पार्टी ज्वाइन कर ली और अल्पसंख्यक मोर्चा में उसे पदाधिकारी बना दिया गया, जिसके चलते उसका अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी अनीश अंसारी से मिलना जुलना होता था. उन्हें इसकी गरीबों के चलते काफी मदद कर अपने करीब कर लिया.
इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि अनीस अंसारी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. अनीस अहमद से शादी करने के चलते उसने अपने पति से तलाक ले लिया और अब वह शादी करने से इनकार कर रहा है. जब मैं उससे बात करने घर गई तब उसके बेटे ने उसका मोबाइल छीनकर फॉर्मेट कर दिया और उसे उसके कमरे पर छुड़वाने के बहाने अपने दोस्त के अस्पताल ले गया.