उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में भारी बारिश के बाद विकराल रूप दिखा रही नदियां; गांवों में घुसा पानी, ग्रामीण कर रहे पलायन - Bareilly Flood Alert - BAREILLY FLOOD ALERT

वहगुल नदी ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण वहगुल नदी अपना विकराल रूप धारण कर चुकी है. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण शाही के गोशाला में पानी घुस गया और गायों को बिजली घर में लाना शुरू कर दिया है.

Etv Bharat
बरेली के गांवों में घुसा बाढ़ का पानी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 10:34 AM IST

बरेली: मीरगंज तहसील क्षेत्र में मानसूनी बारिश शुरू होते ही भाखड़ा और वहगुल की नदियां अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर चुकी हैं. तहसील की अधिकांश नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है, जिससे ग्रामीण इलाकों में पानी घुसना शुरू हो गया है.

बरेली में भारी बारिश के चलते गांवों में पानी घुस गया. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

वहगुल नदी ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण वहगुल नदी अपना विकराल रूप धारण कर चुकी है. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण शाही के गोशाला में पानी घुस गया और गायों को बिजली घर में लाना शुरू कर दिया है.

पशुओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

म्यूड़ी, श्यामपुर, मोहम्मदगंज, हरदोई, सहसा, मुगलपुर, पिपरिया के भीतर के कई गांवों में बाढ़ आ गई है. गांव मोहम्मदगंज के मजरा के श्यामपुर में कई मकानों की दिवारे गिर गई हैं. सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पोल व ट्रांसफॉर्म को हटाया जा रहा है.

बाढ़ से निपटने को बनाया कंट्रोल रूम: तहसील क्षेत्र में नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर तहसील प्रशासन की ओर से बाढ़ राहत केंद्र व बाढ़ से बचाव के लिए तहसील में कंट्रोल रूम बनाया गया है. यह जानकारी तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा ने दी.

उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें शिशुपाल सिंह को केंद्र प्रभारी बनाया गया है. लोग 9759349315, मुकेश कुमार 8630890852, शिवकुमार 9368185660, दुर्गपाल 9760146228 व यश पाल मौर्य संग्रह अमीन से 7983818332 नम्बर पर सम्पर्क कर बाढ़ बचाव सम्बन्धी सहायता ले सकते हैं. यह सेवा हर दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.

ये भी पढ़ेंःयूपी में बाढ़-बारिश से हाहाकार; गोंडा-बरेली-शाहजहांपुर में नदियां उफनाईं, 24 घंटे में 58% अधिक बरसात, बुधवार को सीएम लेंगे जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details