बरेली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की फोटो के साथ छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी करके व्हाट्सएप स्टेट्स लगाना एक युवक को महंगा पड़ गया. बरेली के हिंदू संगठनों के नेता की शिकायत पर किला थाना पुलिस ने आरोपी युवक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया में इस तरह के कमेंट और हरकत करना कानूनी अपराधी की श्रेणी में आता है.
बरेली के किला थाना क्षेत्र के रहने वाले साकिब ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ छेड़छाड़ करने के बाद उस पर अभद्र टिप्पणी करते हुए अपने व्हाट्सएप स्टेट्स पर लगाया था. जैसे ही अभद्र टिप्पणी के साथ योगी आदित्यनाथ के फोटो के बारे में हिंदू संगठन के लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की शिकायत बरेली की किला थाने में की और सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हिंदू संगठन के नेता जितेंद्र शर्मा की तहरीर पर किला थाने में आरोपी युवक साकिब के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. बुधवार को पुलिस ने आरोपी साकिब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.