उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ के फोटो से छेड़छाड़ कर स्टेट्स लगाने वाला गिरफ्तार - Yogi Adityanath Photo Tampered - YOGI ADITYANATH PHOTO TAMPERED

बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ छेड़छाड़ (Yogi Adityanath Photo Tampered) और अभद्र टिप्पणी मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

सीएम योगी की फोटो एडिट करने वाला गिरफ्तार.
सीएम योगी की फोटो एडिट करने वाला गिरफ्तार. (Photo Credit :; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 8:43 AM IST

बरेली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की फोटो के साथ छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी करके व्हाट्सएप स्टेट्स लगाना एक युवक को महंगा पड़ गया. बरेली के हिंदू संगठनों के नेता की शिकायत पर किला थाना पुलिस ने आरोपी युवक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया में इस तरह के कमेंट और हरकत करना कानूनी अपराधी की श्रेणी में आता है.

बरेली के किला थाना क्षेत्र के रहने वाले साकिब ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ छेड़छाड़ करने के बाद उस पर अभद्र टिप्पणी करते हुए अपने व्हाट्सएप स्टेट्स पर लगाया था. जैसे ही अभद्र टिप्पणी के साथ योगी आदित्यनाथ के फोटो के बारे में हिंदू संगठन के लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की शिकायत बरेली की किला थाने में की और सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हिंदू संगठन के नेता जितेंद्र शर्मा की तहरीर पर किला थाने में आरोपी युवक साकिब के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. बुधवार को पुलिस ने आरोपी साकिब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.





क्षेत्राधिकारी सेकंड संदीप सिंह ने बताया कि आरोप है कि किला थाना क्षेत्र के रहने वाले साकिब ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाते हुए उस पर अभद्र टिप्पणी की थी. मुख्यमंत्री के फोटो पर माला लगाकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया था. जिसमें शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : हर घर तिरंगा के होर्डिंग से सीएम योगी का काटा चेहरा, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : आरएसएस ने अपने सोशल मीडिया खातों की प्रोफाइल तस्वीर बदली, तिरंगा लगाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details