बरेली: Boy Attempted Suicide: बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले डिलीवरी ब्वॉय ने प्रेमिका के चक्कर में मां के खाते से रुपए उड़ा दिए. जब घर वालों को पैसों के बारे में पता चला तो युवक को खाना देना बंद कर दिया गया. इसके बाद परेशान युवक ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. फिलहाल गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
दुर्गा नगर का रहने वाला प्रवीण डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है. प्रवीण के परिजनों ने बताया कि उसका एक लड़की से पिछले 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. उस पर आए दिन प्रवीण पैसे खर्च करता रहता है. आरोप है कि प्रवीण ने अपनी मां के पेंशन के खाते से 1,10,000 रुपए निकाल कर प्रेमिका पर खर्च कर दिए.
जब घर वालों को पैसों के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने उसको डांट फटकार लगाई और खाना देना बंद कर दिया. प्रवीण की हकीकत घर वालों के सामने आने के बाद प्रवीण परेशान रहने लगा और उसने दो पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखकर अपनी गलती मानते हुए सुसाइड करने का प्रयास किया. जैसे ही घर वालों को जानकारी हुई तो तुरंत उन्होंने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.