बरेली :इज्जत नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में 4 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई. बच्ची खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई थी. परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. बच्ची की लाश पड़ोस में रहने वाली उसकी ताई के घर में बोरे में मिली. पुलिस ने आरोपी ताई समेत एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया है. हत्या की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मामला इज्जत नगर थाना क्षेत्र मे शिकारपुर चौधरी गांव का है. यहां के रहने वाले राजू की 4 साल की बेटी मिस्टी शनिवार की दोपहर घर के बाहर खेल रही थी. परिवार के अन्य लोग खेत पर काम करने गए थे. दोपहर 3 बजे के आसपास बच्ची अचानक लापता हो गई. काफी तलाश के बाद जब वह नहीं मिली तो मां ने परिवार के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. परिजनों समेत गांव के लोग भी बच्ची की तलाश कर रहे थे. इसके बावजूद उसका पता नहीं चल पा रहा था.
परिजनों ने मामले की जानकारी इज्जत नगर थाना पुलिस को दी. थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने पुलिस की तीन टीमों के साथ बच्ची की तलाश शुरू की. पुलिस की एक टीम बच्ची के घर के आसपास के मकानों में तलाश करने लगी. परिवार से सटे तीसरे मकान में पुलिस पहुंची तो यहां रात करीब 11 बजे एक कमरे में कपड़ों के नीचे बोरे में बच्ची की लाश बरामद हो गई. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. घर में मौजूद सावित्री को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.