विकासनगर: देहरादून जिले का कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी अब किसानों को बकरी पालन को लेकर तकनीकी ज्ञान देगा. इसके लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वित्तीय सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र ने किसानों के लिए शैक्षणिक बकरी पालन इकाई की स्थापना की गई है. जहां कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक नई-नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से बकरी पालन की बारीकी और उससे जुड़ी जानकारी किसानों को देंगे.
बता दें कि कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी देहरादून के वैज्ञानिक समय-समय पर किसानों के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी पर आधारित बागवानी, उद्यान, पशुपालन से जुड़ी जानकारियां देते हैं. साथ ही किसानों से जुड़ी हर एक समस्याओं और क्रियाकलापों पर काम करता आ रहा है. ताकि, किसान तकनीकों से रूबरू होकर कृषि क्षेत्र में अच्छा उत्पादन कर लाभ कमा सकें.
ढकरानी में शैक्षणिक बकरी पालन इकाई स्थापित:वहीं, अब पर्वतीय जिलों के किसानों को बकरी पालन करने के लिए वैज्ञानिक दृष्टि से मदद मिलेगी. इसके लिए ढकरानी में शैक्षणिक बकरी पालन इकाई हो चुकी है. लिहाजा, कृषि विज्ञान केंद्र की इस पहल से बकरी पालन में पंख लगने की संभावनाएं हैं. क्योंकि, उत्तराखंड में अब बकरी पालन धीरे-धीरे घटता जा रहा है.
उत्तराखंड में बढ़ रही बकरी की डिमांड, घट रहा बकरी पालन:इतना ही नहीं डिमांड के अपेक्षा पूर्ति नहीं हो पा रही है. यही वजह है कि उत्तराखंड में बकरी की डिमांड को देखते हुए अन्य राज्यों से से भी बकरियों की आपूर्ति की जा रही है. जबकि, उत्तराखंड में बकरी पालन के लिए मौसम अनुकूल रहता है. ऐसे में किसानों को बकरी पालन से जोड़ने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं.
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. एके सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि केंद्र में पशुपालन को लेकर शोध कार्य किया जा रहा है. उसमें एक नया आयाम बकरी पालन व्यवसाय जुड़ा हुआ है. इसके लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वित्तीय सहयोग से यहां पर किसानों के लिए बकरी पालन इकाई की स्थापना की गई है.