चित्तौड़गढ़ : शहर के प्रतापनगर स्थित श्याम ज्वैलर्स में 13 जून को हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए सदर थाना पुलिस व साइबर सेल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने सोने के जेवरात और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. वारदात का मुख्य आरोपी फरमान बारां जिले का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में 32 प्रकरण दर्ज हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा जिले में हुई चेन स्नैचिंग, नकबजनी व चोरी की वारदात के खिलाफ कार्रवाई व आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले के समस्त पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया है. इसी क्रम में सरितासिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व विनय कुमार पुलिस उप अधीक्षक के सुपरविजन में गजेन्द्रसिंह थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ़ व साइबर सेल टीम की संयुक्त टीम गठीत की गई. टीम द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंधान करते हुए 13 जून को शहर के प्रतापनगर श्याम ज्वैलर्स से चोरी की वारदात स्थल का मौका मुआयना कर तकनीकी डाटा व तकनीकी साक्ष्य जुटाए.