उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच-सीतापुर में भेड़ियों के आतंक के बाद बाराबंकी में तेंदुए का खौफ, सर्च में जुटा वन विभाग - Leopard terror in Barabanki - LEOPARD TERROR IN BARABANKI

बहराइच-सीतापुर में भेड़ियों का आतंक अभी समाप्त नहीं हो पाया है. इस बीच बाराबंकी में तेंदुआ की दस्तक (Leopard Terror in Barabanki) से ग्रामीण सहमे हुए हैं. हालांकि बाराबंकी में अभीतक तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया है. फिलहाल वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है.

बाराबंकी में तेंदुए की दस्तक.
बाराबंकी में तेंदुए की दस्तक. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 8:08 AM IST

Updated : Aug 31, 2024, 8:55 AM IST

बाराबंकी : बहराइच-सीतापुर में भेड़ियों के आतंक से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि बहराइच से सटे बाराबंकी जिले में तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर लोग दहशत में आ गए हैं. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काम्बिंग शुरू कर दी है. पगचिन्हों के आधार पर तेंदुओं को पकड़ने के लिए पिंजरा मंगवाया गया है. साथ ही तीन टीमें इलाके में सर्च अभियान चला रही हैं. फिलहाल पगचिह्नों की पुष्टि के लिए नमून जांच के लिए लैब भेजे गए हैं.

गांव के करीब तेंदुआ होने के सूचनापर पहुंची वन विभाग की टीम. (Photo Credit: ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि फतेहपुर वन रेंज के पुरैना गांव के बाहर मवेशी चरा रहे कुछ ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार सुबह एक चित्तीदार जानवर देखे जाने की सूचना पर पुरैना गांव सहित आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. जानवर चरा रहे मोहन ने बताया कि सुबह वह जानवर चरा रहा था कि इसी दौरान उसे गन्ने के खेत में तेंदुए जैसा जानवर दिखाई दिया. यह बात उसने ग्रामीणों को बताई. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई.

तेंदुआ को खोजने में जुटे वन कर्मचारी. (Photo Credit: ETV Bharat)

गांव के निकल तेंदुओं होने की सूचना पर फतेहपुर वन विभाग की टीम तत्काल गांव पहुंची और छानबीन शुरू की. इस दौरान तेंदुए जैसे जानवर के पगचिन्ह नजर आए. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया और सन्दिग्ध तेंदुए के पगचिन्ह के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए. वन क्षेत्राधिकारी पीके सिंह ने बताया कि तेंदुए जैसे जंगली जानवर का पगमार्ग मिला है. जंगली जानवर को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं जो 8-8 घंटे की ड्यूटी कर काम्बिंग करेंगी. जानवर पकड़ने वाला पिंजरा लगा दिया गया है. साथ ही क्षेत्र के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.

बहराइच और सीतापुर में आदमखोर भेड़ियों की दहशत
बता दें कि बहराइच में एक महीने में आदमखोर भेड़ियों ने नौ लोगों को मार डाला. वहीं, सीतापुर में कल एक वृद्ध महिला को भी भेड़िए ने मार दिया. इस वजह से यूपी में भेड़िए को लेकर काफी दहशत है.


यह भी पढ़ें : दादी के पास सो रही बालिका को उठा ले गया भेड़िया, सुबह जंगल में मिला क्षत विक्षत शव

यह भी पढ़ें : बहराइच में भेड़िए का आतंक, दो मासूम को किया घायल

Last Updated : Aug 31, 2024, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details