बाराबंकी : बहराइच-सीतापुर में भेड़ियों के आतंक से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि बहराइच से सटे बाराबंकी जिले में तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर लोग दहशत में आ गए हैं. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काम्बिंग शुरू कर दी है. पगचिन्हों के आधार पर तेंदुओं को पकड़ने के लिए पिंजरा मंगवाया गया है. साथ ही तीन टीमें इलाके में सर्च अभियान चला रही हैं. फिलहाल पगचिह्नों की पुष्टि के लिए नमून जांच के लिए लैब भेजे गए हैं.
बताया जा रहा है कि फतेहपुर वन रेंज के पुरैना गांव के बाहर मवेशी चरा रहे कुछ ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार सुबह एक चित्तीदार जानवर देखे जाने की सूचना पर पुरैना गांव सहित आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. जानवर चरा रहे मोहन ने बताया कि सुबह वह जानवर चरा रहा था कि इसी दौरान उसे गन्ने के खेत में तेंदुए जैसा जानवर दिखाई दिया. यह बात उसने ग्रामीणों को बताई. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई.
गांव के निकल तेंदुओं होने की सूचना पर फतेहपुर वन विभाग की टीम तत्काल गांव पहुंची और छानबीन शुरू की. इस दौरान तेंदुए जैसे जानवर के पगचिन्ह नजर आए. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया और सन्दिग्ध तेंदुए के पगचिन्ह के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए. वन क्षेत्राधिकारी पीके सिंह ने बताया कि तेंदुए जैसे जंगली जानवर का पगमार्ग मिला है. जंगली जानवर को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं जो 8-8 घंटे की ड्यूटी कर काम्बिंग करेंगी. जानवर पकड़ने वाला पिंजरा लगा दिया गया है. साथ ही क्षेत्र के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.