बाराबंकी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मई (आज) को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी मेंएक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. इसके लिए जिले में बड़ा यातायात डायवर्जन किया गया है. यह डायवर्जन शुक्रवार की सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक लागू रहेगा.
बताया जा रहा है कि गुरुवार 17 मई को बाराबंकी में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी जनसभा प्रस्तावित है. यह जनसभा नगर कोतवाली के लखनऊ-अयोध्या हाइवे के किनारे स्थित मैदान में होनी है. सुबह करीब 9 बजे पीएम मोदी यहां पहुंचेंगे.
वहीं, इस जनसभा में काफी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने हाइवे पर यातायात का डायवर्जन किया है. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम,ट्रैक्टर का डायवर्जन किया गया है.
कहां और कैसे जाएं
- जनपद बलरामपुर, गोण्डा , बहराइच , श्रावस्ती से जनपद लखनऊ जाने वाले वाहन थाना रामनगर से सुढ़ियामऊ, फतेहपुर, देवा, माती होते हुए लखनऊ की ओर जाएंगे.
- जनपद लखनऊ से गोण्डा, बहराइच जाने वाले वाहन असैनी ओवर ब्रिज से उतरकर असैनी मोड़ होते हुए देवा तिराहा, नाका सतरिख, रामनगर तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
- जनपद लखनऊ से जनपद अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहन इन्दिरा नहर से किसान पथ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गंतव्य की ओर जाएंगे.
- जनपद अयोध्या से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन भिटरिया चौराहा (थाना रामसनेहीघाट) से थाना असन्द्रा, हैदरगढ़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
-
मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर का डायवर्जन - लखनऊ से बाराबंकी होते हुए गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या एवं गोरखपुर जाने वाले वाहन इन्दिरा नहर (थाना क्षेत्र बीबीडी, लखनऊ) से किसान पथ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे.
- गोरखपुर होकर अयोध्या से बाराबंकी होते हुए लखनऊ आने वाले वाहनों को अयोध्या से रायबरेली रोड होते हुए कुमारगंज-जगदीशपुर-हैदरगढ़ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की ओर अपने गन्तव्य को जाएंगे.
- जनपद गोरखपुर, बलरामपुर, गोण्डा से जनपद बाराबंकी होते हुए लखनऊ आने वाले वाहनों को जरवल रोड तिराहा से बहराइच मार्ग पर टिकोरा मोड़ से चहलारीघाट होते हुए सिधौली-सीतापुर होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.