उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी LUCC फर्जीवाड़ा; फरार मुख्य प्रबंधक और उनकी पत्नी पर SP ने घोषित किया 25-25 हजार का इनाम - BARABANKI LUCC COMPANY FRAUD

कंपनी से जुड़े 5 आरोपी पहले भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पैसे दोगुने का सब्जबाग दिखाकर करोड़ों की ठगी.

गिरफ्तारी के लिए SP ने घोषित किया 25-25 हजार रुपये का ईनाम
LUCC नामक फर्जी कम्पनी का भंडाफोड़ (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 12:53 PM IST

बाराबंकी :जिले में एक दशक से ज्यादा समय से भोले-भाले लोगों को रुपये दोगुने करने का लालच देकर उनके साथ करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी का खुलासा हुआ है. कंपनी से जुड़े कर्मचारियों की धड़-पकड़ जारी है. 4 दिसंबर को को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 5 अरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. 5 आरोपी पहले भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मुख्य प्रबंधक अपनी पत्नी समेत फरार है. इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. अब पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने इन दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

फर्जी दस्तावेज दिखाकर करते थे धोखाधड़ी : 03 दिसंबर को आतिफ पुत्र ताज मोहम्मद निवासी बड़नपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी ने, थाना दरियाबाद पर तहरीर दी. आरोप लगाया कि गुलचप्पा कला थाना दरियाबाद के रहने वाले राजेश कुमार व उसके भाई विनोद कुमार, संतोष पुत्रगण भवानीदीन गुप्ता ने वर्ष 2022 से द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ( LUCC) में उनके व 3 से 4 सौ अन्य लोगों के पैसे जमा कराए. रुपयों को दोगुना करने का झांसा दिया था. बाद में फर्जी दस्तावेज तैयार कर रुपये ठग लिए गए. पीड़ित की तहरीर पर 12 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया.

LUCC के तीन सदस्य गिरफ्तार :पुलिस ने इस मामले में बुधवार को कीन्हौरा ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार, दो एजेंट विनोद कुमार व संतोष कुमार पुत्रगण भवानीदीन जनपद बाराबंकी को किन्हौला नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से तीन लैपटाप, मोबाइल फोन, स्कूटी, पासबुक, कंपनी के कागजात, प्रिंटर, मानिटर और डीवीआर समेत तमाम सामान बरामद किया गया है. इनके विरुद्ध 05 मुकदमे दर्ज हैं. इसी तरह टिकैतनगर थाने की पुलिस द्वारा भी 2 आरोपियों अर्जुन साहू और गया प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से भी लैपटॉप, पासबुक, बांड्स समेत तमाम कागजात बरामद किए गए. इन आरोपियों के विरुद्ध भी 05 मुकदमे दर्ज हैं.

मुख्य प्रबंधक पत्नी समेत फरार :फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद से तमाम कर्मचारी कार्यालय बंदकर फरार हैं. जिले में कम्पनी का मुख्य प्रबंधक डॉ. उत्तम सिंह राजपूत पुत्र स्व. रामखेलावन लोध व माया सिंह राजपूत पत्नी डॉ. उत्तम सिंह राजपूत निवासीगण दयानंद नगर थाना कोतवाली नगर बाराबंकी फरार है. कोर्ट द्वारा एनबीडब्ल्यू जारी किया गया है. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

यह भी पढ़े :वाराणसी में रिटायर्ड सब लेफ्टिनेंट को 22 दिनों तक बनाए रखा डिजिटल अरेस्ट, बैंक खातों से ट्रांसफर कराए 98 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details