बाराबंकी: जिले के ऐतिहासिक देवा मेला और प्रदर्शनी-2024 का शुक्रवार को बड़ी ही धूमधाम से शुभारम्भ हो गया. परम्परागत रूप से जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की पत्नी डॉ. सुप्रिया कुमारी द्वारा फीता काटकर बाकायदा इसका शुभारम्भ किया गया. इस मौके पर शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाए गए और पुलिस बैंड ने मार्च पास्ट किया. अमूमन 05 बजे होने वाले इस मेले का उद्घाटन करीब दो घंटे देरी से हुआ. दस दिनों तक चलने वाले इस मेले का खास आकर्षण यहां का पशु बाजार और हर रोज होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. इस बार मशहूर सिंगर अल्ताफ राजा और रूप कुमार राठौर जैसे देश के कई नामचीन कलाकार अपनी कला का रंग बिखेरेंगे.
बताते चलें, कि कौमी एकता के प्रतीक देवां मेले का परम्परागत रूप से शुक्रवार शाम 07 बजे शुभारम्भ हो गया.ये पहला मौका है कि अमूमन 05 बजे होने वाले इस मेले का शुभारंभ करीब 07 बजे हुआ. हमेशा से इस मेले की परंपरा रही है, कि जिलाधिकारी की पत्नी द्वारा फीता काटकर मेले का उदघाटन किया जाता है. चूंकि शासन से जिले की समीक्षा के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के चलते जिलाधिकारी को पहुंचने में देरी हुई.
एकता का प्रतीक है देवां मेला:जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के पहुंचते ही परम्परा को निभाते हुए पत्नी डॉ. सुप्रिया कुमारी द्वारा शेख मोहम्मद हसन गेट पर फीता काटकर और कबूतर उड़ाकर मेले का शुभारंभ किया गया. "जो रब है वही राम" का संदेश देकर सभी मजहबों के लोगों को एक धागे में पिरोने वाले महान सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता सैयद कुर्बान अली शाह की याद में हर वर्ष कार्तिक मास में आयोजित होने वाला देवां मेला 10 दिनों तक चलता है.
इसे भी पढ़े-यूपी में भाव खा रहे गधे; 3 लाख रुपए तक लगी कीमत, VIDEO में देखिए- कहां लगा गधों का जमघट