श्रावस्ती : यूपी के श्रावस्ती जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में बार बालाओं के डांस का मामला सामने आया है. नासिरगंज प्राथमिक विद्यालय प्रथम में डांस का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. वीडियो पिछले गुरुवार का बताया जा रहा है. मामले की जानकारी अधिकारियों को होने के बाद तत्काल प्रभाव से प्रधान शिक्षक को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच के लिए इकौना खंड शिक्षा अधिकारी को नामित किया गया है, साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को जांच में सहयोग करने के निर्देश दिये गये हैं.
मामला जिले के जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र के नासिरगंज प्राथमिक विद्यालय प्रथम का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, एक युवक के यहां गुरुवार को हल्दी का कार्यक्रम था. कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय में किया गया था. जिसमें बार बालाओं के नृत्य के कार्यक्रम भी आयोजन किया गया था. बार बालाओं के नृत्य का वीडियो सोशल पर वायरल हो गया. जिसके बाद हड़कंप मच गया.