उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रावस्ती में प्राथमिक विद्यालय में बार बालाओं ने लगाए ठुमके, प्रधान शिक्षक पर गिरी गाज - SHRAVASTI NEWS

जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र के नासिरगंज प्राथमिक विद्यालय प्रथम का मामला.

बार बालाओं ने लगाए ठुमके
बार बालाओं ने लगाए ठुमके (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 9:54 PM IST

श्रावस्ती : यूपी के श्रावस्ती जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में बार बालाओं के डांस का मामला सामने आया है. नासिरगंज प्राथमिक विद्यालय प्रथम में डांस का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. वीडियो पिछले गुरुवार का बताया जा रहा है. मामले की जानकारी अधिकारियों को होने के बाद तत्काल प्रभाव से प्रधान शिक्षक को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच के लिए इकौना खंड शिक्षा अधिकारी को नामित किया गया है, साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को जांच में सहयोग करने के निर्देश दिये गये हैं.

श्रावस्ती में बार बालाओं ने लगाए ठुमके (Video credit: ETV Bharat)

मामला जिले के जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र के नासिरगंज प्राथमिक विद्यालय प्रथम का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, एक युवक के यहां गुरुवार को हल्दी का कार्यक्रम था. कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय में किया गया था. जिसमें बार बालाओं के नृत्य के कार्यक्रम भी आयोजन किया गया था. बार बालाओं के नृत्य का वीडियो सोशल पर वायरल हो गया. जिसके बाद हड़कंप मच गया.

जानकारी होते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया. जिसके बाद प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही मामले की जांच इकौना खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक विजय कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इकौना खंड शिक्षा अधिकारी फूलचंद मौर्य को मामले की जांच सौंपी गई है, साथ ही जमुनहा खंड शिक्षा अधिकारी संतीश कुमार को जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : VIDEO : कानपुर में रामलीला के मंच पर बार बालाओं के लगाए ठुमके, थाने तक पहुंचा मामला - KANPUR RAMLILA BAR BALA DANCE

ABOUT THE AUTHOR

...view details