लखीमपुर खीरी:अपने बच्चों के जन्मदिन पर दावत देने से लेकर आर्केस्ट्रा प्रोग्राम करवाना तो आमबात हो गई है आजकल. लेकिन यूपी के लखीमपुर खीरी में एक शख्स ने अपने एक साल के पालतू कुत्ते का जन्मदिन ऐसा मनाया कि जिसकी चर्चा पूरे जिलेभर में हो रही है. और उस आयोजन में शामिल हर कोई यह कहने को मजबूर हो गया कि किस्मत हो तो ऐसी.
दरअसल लखीमपुर खीरी के ब्लॉक बिजुआ के गोंधिया गांव के रहने वाले गुडडू गौतम नाम के व्यक्ति ने एक साल पहले बाजार से 5 हजार रूपये में एक कुत्ते के बच्चे को खरीदकर लाया. उसका नाम रखा काजू. दंपत्ति ने काजू की देखभाल में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. उसका अपने बच्चों से बढ़कर ख्याल रखाा. काजू जब एक साल का हुआ तो पति पत्नी ने उसका जन्मदिन मनाने की मन में बात ठान ली और जन्मदिन के लिए पूरे गांव में दावत के लिए निमंत्रण भिजवाया गया. रिश्ते नातेदारों को भी बुलाया गया और स्पेशल काजू की केक बनवाई गई.