रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के बिजुलिया रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप प्रतिबंधित मांस लेकर कार से जा रहे एक युवक और युवती को हिंदू संगठन के लोगों ने पकड़ा है. पुलिस के नहीं पहुंचने पर हिंदू संगठन के लोग खुद ही गाड़ी सहित युवक-युवती को रामगढ़ थाना ले कर पहुंच गए और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.
हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस पर मामले में उदासीनता बरतने और कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस की ओर से पशु चिकित्सक को बुलाकर सैंपल कलेक्ट करवाया गया है. पुलिस का कहना है जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
रांची से रामगढ़ लाकर बेचते थे प्रतिबंधित मांस
इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि एक कार से रांची के इरवा से प्रतिबंधित मांस की तस्करी की जा रही है. कार से प्रतिबंधित मांस रामगढ़ थाना क्षेत्र के नई सराय इलाके में बिक्री करने की जानकारी मिली थी.
मंगलवार देर रात पकड़े गए युवक-युवती
इस सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात हिंदू संगठन के लोगों ने रामगढ़ कॉलेज के समीप प्रतिबंधित मांस ले जा रहे चार पहिया वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, पर गाड़ी चला रहा युवक तेज गति से गाड़ी भगाने का प्रयास करने लगा. आगे करीब 2 किलोमीटर के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने गाड़ी को पकड़ लिया. इसके बाद युवक ने गाड़ी को रोकी. पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वे प्रतिबंधित मांस को रांची के ईरवा से लेकर नई सराय जा रहे थे.
युवक-युवती को पुलिस को सौंपा
हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि घटनास्थल से ही मामले की सूचना देने के लिए रामगढ़ थाना प्रभारी को कई बार फोन किया गया, लेकिन रामगढ़ थाना प्रभारी ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने गाड़ी और गाड़ी की डिक्की में लगभग एक क्विंटल प्रतिबंधित मांस के साथ युवक-युवती को पकड़कर रामगढ़ थाना ले गए.
पकड़े गए युवक-युवती ने कही ये बात