बांका:बिहार केबांका में 10 जनवरी को युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. मामला प्रेम प्रसंग में हत्या से जुड़ा है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार वर्मा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि सुबह 7 बजे बहियार से एक युवक की लाश मिली थी. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था.
बांका पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा: युवक की लाश मिलने की सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन बिहारी अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा दलबल के साथ पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए और शव को कब्जे में लेते हुए ग्रामीणों से शव की पहचान करवाई. एफएसएल टीम एवं तकनीकी शाखा के द्वारा घटना की जांच पड़ताल की गई.
प्रेम प्रसंग में हत्या: इसके बाद मृतक युवक के पिता के फर्दबयान के आधार पर पांच अभियुक्तों को नामजद करते हुए दो की गिरफ्तारी की गई. पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नामजद (लड़की के पिता) को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने बयान में अपराध स्वीकार किया है. अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी को उनके घर से भी बरामद किया गया है.