बांका: बिहार के बांका में दारोगा पर हमला करने का मामला सामने आया था. अमरपुर में रविवार हुए बालू कारोवारी एवं पुलिस में झरफ मामले में जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक टीम गठन किया गया और छापेमारी शुरू कर दी गई. पुलिस की 11 सदस्य टीम झारखंड के देवघर के लिए निकली जहां बालू तस्कर चंदन चौधरी के घर से 4 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.
झारखंड से तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने 48 घंटे के अंदर बालू लदे ट्रेक्टर के साथ 4 अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में आशीष कुमार, चंदन चौधरी, पंकज चौधरी और अमन चौधरी शामिल है. सभी के पास से एक देसी मस्केट, पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस, चार मोबाइल बरामद किया गया है, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है.
दारोगा पर किया हमला: बता दें कि शनिवार की सुबह दारोगा चंचल कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से रामपुर गांव के पास एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया था. थाना लाने के समय करीब एक दर्जन से अधिक बालू तस्कर और उनके परिजनों ने पुलिस वाहन को घेर लिया. पुलिस का विरोध करते हुए ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो बालू तस्कर ने दारोगा चंचल कुमार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें दारोगा चंचल कुमार बाल-बाल बच गये.