बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका पुलिस ने चार बालू तस्कर को झारखंड से किया गिरफ्तार, दारोगा को जख्मी कर हुए थे फरार - Banka Police

Sand Smugglers In Banka: बांका पुलिस की टीम ने झारखंड से चार बालू तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों ने दारोगा पर हमला कर दिया था और मौके से फरार हो गए थे. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 12:28 PM IST

बांका: बिहार के बांका में दारोगा पर हमला करने का मामला सामने आया था. अमरपुर में रविवार हुए बालू कारोवारी एवं पुलिस में झरफ मामले में जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक टीम गठन किया गया और छापेमारी शुरू कर दी गई. पुलिस की 11 सदस्य टीम झारखंड के देवघर के लिए निकली जहां बालू तस्कर चंदन चौधरी के घर से 4 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.

झारखंड से तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने 48 घंटे के अंदर बालू लदे ट्रेक्टर के साथ 4 अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में आशीष कुमार, चंदन चौधरी, पंकज चौधरी और अमन चौधरी शामिल है. सभी के पास से एक देसी मस्केट, पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस, चार मोबाइल बरामद किया गया है, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है.

दारोगा पर किया हमला: बता दें कि शनिवार की सुबह दारोगा चंचल कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से रामपुर गांव के पास एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया था. थाना लाने के समय करीब एक दर्जन से अधिक बालू तस्कर और उनके परिजनों ने पुलिस वाहन को घेर लिया. पुलिस का विरोध करते हुए ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो बालू तस्कर ने दारोगा चंचल कुमार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें दारोगा चंचल कुमार बाल-बाल बच गये.

बाल-बाल बचे दारोगा:बालू तस्कर ने दारोगा को ट्रैक्टर से कुचलने का भी प्रयास किया. इस अफरा-तफरी के बीच बालू तस्कर ट्रैक्टर लेकर मौके से भागने में सफल रहे. बांका डीएसपी बिपिन बिहारी ने प्रेस कांफ्रेंस करके मामले का जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस पर हमला करने वाले सारे अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, पुलिस पर हमला करना सभी को भारी पर जायेगा.

"4 अपराधी को पुलिस ने देसी मस्केट एवं पिस्तौल आठ जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है और चारों को जेल भेज दिया गया है."-बिपिन बिहारी, डीएसपी

पढ़ें-Bhagalpur News: भागलपुर में 7 बालू माफिया गिरफ्तार, 13 ट्रैक्टर और दो ट्रक जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details