बांकाः सुरक्षा-नियमों की अनदेखी कर निर्माण किए गये चलंत धान मिल से लगातार हो रहे हादसों के बाद भी इस पर लगाम नहीं लग पा रही है. ऐसे की एक चलंत धान मिल के पट्टे में फंसकर एक और महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना बांकाजिले के चांदन प्रखंड के तुर्की गांव की है.
धान कुटाई के समय हुआ हादसाः जानकारी के मुताबिक गौरीपुर के अमन मंडल के पास ट्रैक्टर पर बना चलंत धान मिल है जो घर-घर जाकर धान की कुटाई करता है. बताया जाता है कि तुर्की ग्राम निवासी प्रभु दास की पत्नी सोनिया देवी ने भी अपने घर पर ही धान कुटाई के लिए अमन का ट्रैक्टर बुलवाया था. सोनिया खुद ट्रैक्टर पर सवार होकर धान डाल रही थी कि अचानक उसकी साड़ी मिल के पट्टे में फंस गयी. जब तक लोगों की उस पर नजर पड़ती तब तक वो गंभीर रूप से जख्मी हो चुकी थी.
रास्ते में हुई मौतःइस हादसे के बाद वहां मौजूद परिजनों और गांव के लोगों ने सोनिया को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने तत्काल उसे देवघर रेफर कर दिया, लेकिन देवघर पहुंचने से पहले रास्ते में ही सोनिया की मौत हो गयी.
बिन मां के हो गये दो बेटे और एक बेटीः जानकारी के मुताबिक सोनिया को दो बेटे और एक बेटी है. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. दोनों बेटों और बेटी मां के शव से लिपटकर काफी देर तक रोते रहे. इस घटना के बाद ट्रैक्टर पर संचालित चलंत धान मिलों पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं.
कई बार हो चुके हैं हादसेःचलंत धान मिलों से हादसे की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. इससे पहले भी चांदन प्रखंड कार्यालय के बगल में कोडाडीह के भी एक व्यक्ति की मौत चलंत मिल के पट्टे में फंसने के कारण हुई थी. बता दें कि इन दिनों हर गांव में घर-घर जाकर धान कुटाई करनेवाले चलंत मिल हो गये हैं, लेकिन इन मिलों में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण इस प्रकार के हादसे होते रहते हैं.इस संबंध में थानाध्यक्ष बिष्णुदेव् कुमार ने बताया कि "अभी तक कोई आवेदन नही मिला है."
ये भी पढ़ेंः