बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार से झारखंड जा रही यात्री बस में महिला से छेड़खानी, उपचालक को चाकू घोंपकर बस से फेंका - Woman molestation in bus in Banka - WOMAN MOLESTATION IN BUS IN BANKA

Woman molestation in Banka: बांका में भागलपुर से दुमका जा रही यात्री बस में एक महिला से छेड़खानी हुई है. बस के उपचालक ने विरोध किया तो मनचलों ने चाकू से हमला कर दिया. मचचलों ने उपचालक को बस फेंक दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

बांका में महिला से छेड़खानी
बांका में महिला से छेड़खानी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2024, 4:59 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 6:23 PM IST

बांका:बिहार केभागलपुर से झारखंड के दुमका जाने वाली यात्री बस में एक महिला से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार के अनुसार हंसडीहा के खादरा गांव के कुछ युवक बस में महिला के साथ छेड़खानी कर रहे थे. बस के उपचालक ने जब मना किया तो मनचलों ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. उसके बाद मनचलों ने उपचालक को बस से बाहर फेंक दिया.

भागलपुर से दुमका जा रही बस में छेड़खानी:भागलपुर से दुमका जा रही श्रीहरि बस के चालक अमर कुमार ने बताया कि महिला दुमका जा रही थी. तभी हंसडीहा खादरा गांव के पास कुछ युवक बस को रोकवाया और ड्राइवर और उपचालक के साथ गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद बस के केबिन में बैठी महिला से भी छेड़खानी करने लगा. जब उपचालक विशाल यादव ने जब विरोध किया तो युवक ने उसपर चाकू से हमला कर दिया.

अस्पताल में घायल उपचालक का चल रहा इलाज (ETV Bharat)

"बस में छेड़खानी और चाकू से हमला की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. जख्मी युवक ने मनचले का वीडियो पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस मनचले युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है."- दीपक पासवान, थानाध्यक्ष, बारहाट

हमले से उपचालक घायल :बताया जाता है किमनचले युवक के हमले से उपचालक विशाल यादव बुरी तरह जख्मी हो गया. इसके बाद मनचलों ने उसे बस से नीचे फेंक दिया. काफी हल्ला गुल्ला होने के बाद चालक अमर कुमार ने बस को रोक कर स्थिति को देखते हुए उपचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.

नोट : अगर महिलाओं के साथ अपराध हो रहा है तो इसकी शिकायत करने के लिए 112 नंबर पर डायल करें. अथवा अपने नजदीकी थाने के महिला हेल्प डेस्क से भी संपर्क कर सकते हैं.

Last Updated : Aug 30, 2024, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details