जबलपुर: जबलपुर स्मार्ट सिटी के प्रशासनिक अधिकारी रवि राव ने आरबीएल बैंक के विजयनगर शाखा के बैंक मैनेजर मयंक कुमार के खिलाफ मदन महल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बैंक मैनेजर पर स्मार्ट सिटी को लगभग 75 लाख रुपये का नुकसान कराने का आरोप है.
बैंक मैनेजर ने स्मार्ट सिटीकी जमा राशि पर 6.25 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिलाने को दिया था भरोसा
दरअसल मामला स्मार्ट सिटी के पैसे को बैंक में डिपॉजिट करने से जुड़ा हुआ है. स्मार्ट सिटी के पास लगभग 20 करोड़ रुपये का डिपॉजिट था. स्मार्ट सिटी को इस पैसे का इस्तेमाल तुरंत नहीं करना था. इसकी जानकारी आरबीएल बैंक विजयनगर इंदौर के टास्क मैनेजर मयंक कुमार को लगी. मयंक कुमार स्मार्ट सिटी जबलपुर के पास पहुंची और उन्होंने कहा कि यदि स्मार्ट सिटी 20 करोड़ की राशि उनके बैंक में जमा करती है तो बैंक उन्हें 6.25 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज देगा.