नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने अपने विद्यालयों में पढ़ने वाले 89 प्रतिशत छात्रों के बैंक खाते खुलवा लिए हैं. निगम के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों का बैंक खाता होने से विभिन्न मदों में दी जाने वाली डीबीटी राशि सीधे छात्रों के खातों में भेजा जाएगा. इससे अधिक से अधिक छात्र इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.
निगम अधिकारीयों ने बताया कि एमसीडी छात्रों के बैंक खाते खुलवाने के लिए सतत प्रयास कर रहा है. उम्मीद है कि गर्मियों की छुट्टियों के बाद विद्यालय खुलने के साथ ही निगम के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के शत प्रतिशत बैंक खाते खुलवा लिए जाएंगे.
दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को पोशाक, स्कूल किट, छात्रवृत्ति इत्यादि की राशि प्रदान की जाती है. इस राशि को प्राप्त करने के लिए छात्र का बैंक खाता होना आवश्यक है. दिल्ली नगर निगम द्वारा इस संदर्भ में सभी क्षेत्रीय उपायुक्तों को निर्देशित किया गया था कि उनके क्षेत्र में आने वाले निगम विद्यालयों के छात्रों के शत प्रतिशत खाते शीघ्रता से खुलवा लिए जाएं.