दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगा डीबीटी का लाभ, 89 फीसदी विद्यार्थियों के बैंक खाते खुले - students Bank accounts Delhi - STUDENTS BANK ACCOUNTS DELHI

Students in MCD schools: दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में पढ़ने वालों करीब 89 प्रतिशत छात्रों के बैंक खाते खुलवा लिए गए हैं. जिन बच्चों का बैंक में खाता नहीं है, उनका पोस्ट ऑफिस में खाता खोला जा रहा है. एकाउंट होने से बच्चों को पोशाक, स्कूल किट, छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से हो सकेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 15, 2024, 8:33 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने अपने विद्यालयों में पढ़ने वाले 89 प्रतिशत छात्रों के बैंक खाते खुलवा लिए हैं. निगम के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों का बैंक खाता होने से विभिन्न मदों में दी जाने वाली डीबीटी राशि सीधे छात्रों के खातों में भेजा जाएगा. इससे अधिक से अधिक छात्र इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.

निगम अधिकारीयों ने बताया कि एमसीडी छात्रों के बैंक खाते खुलवाने के लिए सतत प्रयास कर रहा है. उम्मीद है कि गर्मियों की छुट्टियों के बाद विद्यालय खुलने के साथ ही निगम के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के शत प्रतिशत बैंक खाते खुलवा लिए जाएंगे.

दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को पोशाक, स्कूल किट, छात्रवृत्ति इत्यादि की राशि प्रदान की जाती है. इस राशि को प्राप्त करने के लिए छात्र का बैंक खाता होना आवश्यक है. दिल्ली नगर निगम द्वारा इस संदर्भ में सभी क्षेत्रीय उपायुक्तों को निर्देशित किया गया था कि उनके क्षेत्र में आने वाले निगम विद्यालयों के छात्रों के शत प्रतिशत खाते शीघ्रता से खुलवा लिए जाएं.

यह भी पढ़ें-JNU द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा केवल दिल्ली में आयोजित करने के फैसले का ABVP ने किया विरोध

जानकारी के अनुसार, दिल्ली नगर निगम अपने विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के बैंक खाते खुलवाने के लिए विशेष शिविर भी लगा रहा है. छात्रों के खाते विभिन्न बैंकों एवं डाकखानों में भी खोले जा रहे हैं.

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्राप्त पाठयपुस्तकों को वितरित करने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं. इसके अंतर्गत निगम विद्यालयों के शिक्षक छात्रों के अभिभावकों से संपर्क कर उन्हे पुस्तकें वितरित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- NEET 2024 घोटाला एक नमूना मात्र है, असल बीमारी NTA है: जेएनयूएसयू अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details