उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ में फर्जी पासपोर्ट के साथ बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार - bangladeshi arrested in luknow

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 11:26 AM IST

लखनऊ में फर्जी पासपोर्ट के साथ बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

bangladeshi citizen arrested with fake passport in lucknow crime news
लखनऊ में बांग्लादेशी नागरिक किया गया गिरफ्तार. (photo credit: etv bharat)

लखनऊःराजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश यात्रा कर वापस लौटा एक बांग्लादेशी शुक्रवार रात लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया. इमीग्रेशन अधिकारियों ने उसके खिलाफ सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात इमीग्रेशन अधिकारी एके भारद्वाज के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 11 बजे बैंकॉक से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची एयर एशिया की उड़ान (एफडी 146) के यात्रियों के कागजातों की लखनऊ एयरपोर्ट पर जांच की जा रही थी तभी एक यात्री के पास मध्य प्रदेश के बैतूल स्थित अंबेडकर नगर के पते पर बनाया गया पासपोर्ट मिला.

जब इसकी गहनता से जांच की गई तो पता चला कि यात्री बांग्लादेशी नागरिक है और वह बांग्लादेशी पासपोर्ट से पहले भी भारत में भ्रमण कर बोधगया के विभिन्न होटलों में ठहर चुका है. उस दौरान गैर कानूनी तरीके से पासपोर्ट बनवाने और उसके इस्तेमाल करने की शिकायत के रूप में उसके खिलाफ मुंबई में एलओसी भी दर्ज कराई गई थी. इसके तहत उसे पकड़ कर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया.


बांग्लादेश का रहने वाला है सुभ्रोनिल सरकार
पुलिस ने बारीकी से जांच की तो पता चला कि उक्त यात्री बांग्लादेश में रहने वाला है और उसने फर्जी तरीके से मध्य प्रदेश के पते पर पासपोर्ट बनवाया जबकि उसके पास पश्चिम बंगाल के पते का आधार कार्ड मिला है. पूछताछ में पकड़े गए बांग्लादेशी ने अपना नाम बांग्लादेश में रहने वाला सुभ्रोनिल सरकार बताया. साथ ही उसने बांग्लादेश में बनाए गए पासपोर्ट का नंबर भी बताया. फिलहाल इमीग्रेशन अधिकारी एके भारद्वाज की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सरोजिनी नगर थाना प्रभारी अनवर ने बताया कि इमीग्रेशन अधिकारी के कार्य पर मुकदमा पंजीकृत कर बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details