बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, रक्सौल बॉर्डर पर इमिग्रेशन क्लीयरेंस के दौरान पकड़ाया - Bangladeshi Citizen Arrested

Bangladeshi Arrested In Motihari: भारत-नेपाल सीमा से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार हुआ है. इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उसे रक्सौल बॉर्डर से अरेस्ट किया है. उसने बांग्लादेश के साथ-साथ भारत का भी पासपोर्ट बना रखा है.

Bangladeshi Arrested In Motihari
मोतिहारी में बांग्लादेशी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 15, 2024, 9:52 AM IST

Updated : Jul 15, 2024, 10:18 AM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल बॉर्डर से इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बांग्लादेशी से कई केंद्रीय एजेंसियों ने पूछताछ की और उसके बाद इमीग्रेशन विभाग ने उसे हरैया थाने को सौंप दिया है.

भारत-नेपाल सीमा से बांग्लादेशी गिरफ्तार: रविवार की शाम लगभग 4 बजे जीएम सोहाग नामक शख्स अपने भारतीय पासपोर्ट से इमिग्रेशन कार्यालय में इमिग्रेशन क्लीयरेंस कराने आया था. जिसका पासपोर्ट नंबर W7389301 है. उसमें उसका नाम जावेद अहमद और पिता का नाम मीर हसन है. जिसमें पता 124/1, एससीएम रोड, बैद्यबटी, सेरमपुर, हुगली (पश्चिम बंगाल) अंकित था. इमिग्रेशन क्लीयरेंस के दौरान संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की गई तो उसकी प्रोफाइलिंग में वह बांग्लादेश का नागरिक निकला.

भारत के अलावे बांग्लादेशी पासपोर्ट भी मिला:इमिग्रेशन डिपार्टमेंट को उसके पास से बांग्लादेश के पासपोर्ट की भी कॉपी मिली है, जिसमें उसका नाम जीएम सोहाग अंकित है. पूछताछ में बांग्लादेशी नागरिक जीएम सोहाग ने बताया कि वह पहले बांग्लादेश से भारत में भारतीय वीजा लेकर आ चुका है. बाद में उसने बांग्लादेश से गैरकानूनी रुप से भारत में प्रवेश किया, फिर कोलकाता में उसने आधार और भारतीय पासपोर्ट बनवाया. पूछताछ के बाद इमिग्रेशन विभाग ने हरैया थाना के हवाले कर दिया.

क्या बोले थानाध्यक्ष?: इस बारे में जानकारी देते हुए हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि इमिग्रेशन विभाग ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर के सौंपा है. साथ ही एक आवेदन भी दिया है. विभाग से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

"इमिग्रेशन विभाग ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद उसे हरैया थाने को सौंप दिया है. साथ ही एक आवेदन भी दिया है. इमीग्रेशन विभाग से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है."- अंजन कुमार, हरैया थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:Bihar News: प्रेम जाल में फंसाकर खींचता था लड़कियों की अश्लील तस्वीरें, फिर करता था ब्लैकमेल.. आरोपी बांग्लादेशी गिरफ्तार

Last Updated : Jul 15, 2024, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details