टोंक:भारत केपड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की घटनाओं के विरोध में गुरुवार को टोंक शहर में रैली निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. टोंक में अपने प्रवास के दौरान स्थानीय विधायक और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पड़ोसी देश में हो रही हिंसा चिंता का विषय है. केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से अपना विरोध दर्ज कराना चाहिए.
टोंक में सर्व हिन्दू समाज की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई. यह गोपाल जी के मंदिर से शुरू हुई, जो जिला कलेक्ट्रेट पहुंची और एडीएम को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में कहा गया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर पिछले कई महीनों से हमले हो रहे हैं. मंदिरों को नुकसान पंहुचाया जा रहा है. वहां की पुलिस निर्दोष हिंदुओं की गिरफ्तारियां कर रही है.
किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Tonk) इन सब घटनाओं पर तुरंत रोक के प्रयास होने चाहिए. आक्रोश रैली में देवली उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर, अजीत सिंह मेहता, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित मंदिरों के महंत, आरएसएस के विभाग संघ चालक दिनेश बुंदेल, शहर कार्यवाहक सहित हिंदू संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए.
पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर भीलवाड़ा में सर्वसमाज का फूटा आक्रोश, निकाली रैली
पायलट ने हिंसा का विरोध किया :दो दिवसीय दौरे पर टोंक में मौजूद रहे विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में लोगों को टारगेट करके मारा जा रहा है. जानबूझकर हमले किए जा रहे हैं. इसे कोई भी स्वीकार नहीं कर सकता.
हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. भारत सरकार को यह मुद्दा उठाना चाहिए. किसी देश के आंतरिक मामले में हम हस्तक्षेप नहीं करना चाहते और ना ही हम चाहते कि कोई हमारे मामले में कोई हस्तक्षेप करे, लेकिन पड़ोस में हो रही इस तरह की घटनाओं से बड़ा दुख होता है.
सचिन पायलट ने किया टोंक में निर्माण कार्यो का निरीक्षण : टोंक विधायक सचिन पायलट गुरुवार को अपने टोंक दोरे के दूसरे दिन टोंक विधानसभा में सोनवा में निर्माणाधीन फ़ूड पार्क और बनास नदी पर निर्माणाधीन 135 करोड़ की लागत से बन रहे हाई लेवल ब्रिज का निरीक्षण किया. इस दौरान पायलट ने गहलोद घाट पर बन रहे पूल के निर्माण कार्य मे लगातार हो रही देरी को लेकर नाराजगी जताई व अधिकारियों से बात भी की.