राजस्थान

rajasthan

रक्षा बंधन पर मिली दिवाली तक की खुशी: बांद्रा गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को बढ़ाया नवंबर तक - Special Train Extended

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 18, 2024, 7:51 PM IST

बांद्रा गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने नवंबर तक बढ़ा दिया है. इससे यात्रियों को आगामी दिवाली के त्योहार तक आवागमन में सुविधा होगी. पूर्व में यह ट्रेन अगस्त के अंतिम सप्ताह तक ही संचालित की जानी थी.

BANDRA GORAKHPUR TRAIN EXTENDED
बांद्रा गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को बढ़ाया नवंबर तक (ETV Bharat Kota)

कोटा:लंबी वेटिंग से जूझ रहे यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने महाराष्ट्र के मुंबई से यूपी के गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन कोटा होकर चलाई हुई थी. इस ट्रेन की समय सीमा अगस्त महीने में पूरी हो रही थी, जिसे रेल प्रबंधन ने यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए नवंबर तक बढ़ा दिया है. ऐसे में आने वाले सभी त्योहारी सीजन में यह ट्रेन यात्रियों के सुलभ आवागमन में काम आएगी. इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के यात्रियों को ज्यादा फायदा होगा.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि अतिरिक्त यात्री भार को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल के मध्य संचालित स्पेशल ट्रेन के दोनों दिशाओं में 13-13 फेरे बढ़ाए गए हैं. इस साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी की संचालन अवधि को गोरखपुर से 29 नवम्बर व बांद्रा टर्मिनल से 30 नवम्बर तक बढ़ाया गया है. पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार इस स्पेशल गाड़ी के संचालन की अवधि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक ही थी.

पढ़ें:रामदेवरा मेला 2024: 21 अगस्त से चलेगी 5 मेला स्पेशल रेल सेवा, पढ़िए टाइम टेबल और ठहराव के बारे में - Special Trains for RAMDEVRA MELA

बांद्रा गोरखपुर स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार सुबह 9:30 बजे गोरखपुर से रवाना होती है. इसके बाद देर रात 1:00 बजे कोटा और अगले दिन शनिवार को 6:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाती है. वापसी में ट्रेन संख्या 05054 शनिवार देर रात 9:15 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होती है. अगले दिन रविवार सुबह 10:35 पर कोटा और शाम 6:25 पर गोरखपुर पहुंचती है. गाड़ी आते और जाते समय पर खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेन्ट्रल, टुंडला, आगरा फोर्ट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, भवानीमंडी, शामगढ़, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर व बोरीवली स्टेशन पर ठहराव करती है. यह ट्रेन जनरल और सेकंड सीटिंग वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details