ETV Bharat / state

स्कूल टीचर पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला, मंत्री दिलावर ने दिया ये बड़ा बयान - Molestation Allegations On Teacher - MOLESTATION ALLEGATIONS ON TEACHER

Molestation Allegations On Teacher, कोटा के रामगंजमंडी इलाके में जुल्मी के सरकारी स्कूल के बाहर जमकर हंगामा हुआ. यहां पर एक टीचर पर ग्रामीणों ने छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. ग्रामीण टीचर के साथ मारपीट करने और चेहरे पर कालिक पोत उसका जुलूस निकालने पर उतारू है.

Molestation Allegations On Teacher
टीचर पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप (ETV BHARAT KOTA)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 19, 2024, 12:09 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 12:21 PM IST

टीचर पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप (ETV BHARAT KOTA)

कोटा : जिले के रामगंजमंडी इलाके में जुल्मी के सरकारी स्कूल के बाहर जमकर हंगामा हुआ है. यहां पर एक टीचर पर ग्रामीणों ने छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. ग्रामीण टीचर के साथ मारपीट करने और उसका जुलूस निकालने पर उतारू है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एहतियातन पुलिस जाप्ते की तैनाती कर दी गई है. साथ ही नाराज ग्रामीणों को समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस मामले को लेकर मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस संबंध में जानकारी मिली है. साथ ही उन्होंने इसको लेकर पुलिस से भी बात की है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. अगर शिक्षक दोषी पाया गया तो उसे दंडित किया जाएगा.

सुकेत थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि जुल्मी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक वेद प्रकाश बैरवा के खिलाफ एक छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. गुरुवार को जैसे ही स्कूल खुला ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. उन्होंने स्कूल को बंद कर दिया. इसकी सूचना पर हम भी पहुंचे हैं. ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. वहीं, ग्रामीणों से रिपोर्ट देने की बात कही है. साथ ही उनकी रिपोर्ट पर आगे कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता शांति बनाए रखने की है. स्कूल टीचर के साथ किसी भी तरह की मारपीट नहीं हो, इसका प्रयास किया जा रहा है. इसीलिए शिक्षक को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - कोटा में छात्रा से बदसलूकी के बाद टीचर से मारपीट, कोचिंग ने टीचर को निकाला - Teacher Misbehaved With Student

दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल टीचर ने गुरु और शिष्य की परंपरा का हनन किया है. छात्रा से अश्लील बात करने और छेड़छाड़ की है. ऐसे शिक्षक को स्कूल में रखने से मर्यादा भंग होगी. साथ ही आरोपी शिक्षक आगे भी ऐसा कृत्य करेगा. ऐसे में उसको निलंबित करने और उसके खिलाफ त्वरित एक्शन लेने की मांग की गई है. हालांकि, कुछ आक्रोशित लोग शिक्षक से मारपीट करने पर भी तुले हैं. ये लोग लाठी और डंडे लेकर स्कूल के बाहर पहुंचे हुए हैं. साथ ही टीचर के चेहरे पर कालिख पोतने और उसका जुलूस निकालने पर उतारू हैं.

टीचर पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप (ETV BHARAT KOTA)

कोटा : जिले के रामगंजमंडी इलाके में जुल्मी के सरकारी स्कूल के बाहर जमकर हंगामा हुआ है. यहां पर एक टीचर पर ग्रामीणों ने छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. ग्रामीण टीचर के साथ मारपीट करने और उसका जुलूस निकालने पर उतारू है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एहतियातन पुलिस जाप्ते की तैनाती कर दी गई है. साथ ही नाराज ग्रामीणों को समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस मामले को लेकर मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस संबंध में जानकारी मिली है. साथ ही उन्होंने इसको लेकर पुलिस से भी बात की है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. अगर शिक्षक दोषी पाया गया तो उसे दंडित किया जाएगा.

सुकेत थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि जुल्मी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक वेद प्रकाश बैरवा के खिलाफ एक छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. गुरुवार को जैसे ही स्कूल खुला ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. उन्होंने स्कूल को बंद कर दिया. इसकी सूचना पर हम भी पहुंचे हैं. ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. वहीं, ग्रामीणों से रिपोर्ट देने की बात कही है. साथ ही उनकी रिपोर्ट पर आगे कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता शांति बनाए रखने की है. स्कूल टीचर के साथ किसी भी तरह की मारपीट नहीं हो, इसका प्रयास किया जा रहा है. इसीलिए शिक्षक को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - कोटा में छात्रा से बदसलूकी के बाद टीचर से मारपीट, कोचिंग ने टीचर को निकाला - Teacher Misbehaved With Student

दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल टीचर ने गुरु और शिष्य की परंपरा का हनन किया है. छात्रा से अश्लील बात करने और छेड़छाड़ की है. ऐसे शिक्षक को स्कूल में रखने से मर्यादा भंग होगी. साथ ही आरोपी शिक्षक आगे भी ऐसा कृत्य करेगा. ऐसे में उसको निलंबित करने और उसके खिलाफ त्वरित एक्शन लेने की मांग की गई है. हालांकि, कुछ आक्रोशित लोग शिक्षक से मारपीट करने पर भी तुले हैं. ये लोग लाठी और डंडे लेकर स्कूल के बाहर पहुंचे हुए हैं. साथ ही टीचर के चेहरे पर कालिख पोतने और उसका जुलूस निकालने पर उतारू हैं.

Last Updated : Sep 19, 2024, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.