जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर देश भर में कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके तहत राजधानी जयपुर में भी शहीद स्मारक पर कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. इस मौके पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी को लेकर हेट स्पीच दे रही है. भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा राहुल गांधी को लेकर जो बयान दिया गया वह गलत है.
डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी इस तरह के बयानों से डरने वाले नहीं हैं. दरअसल राजस्थान से राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने एक बयान देते हुए कहा था कि राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं है और देश के नंबर वन टेररिस्ट हैं. इस बयान के बाद देशभर में कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जयपुर में आयोजित हो रहे इस विरोध प्रदर्शन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत सांसद, विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. इस मौके पर डोटासरा ने ये भी कहा कि राहुल गांधी पर दिए गए इस तरह के बयान के बाद पीएम मोदी को कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं वन नेशन वन इलेक्शन पर भी डोटासरा ने कहा कि बीजेपी बिना वजह कोई ना कोई प्रस्ताव लाती रहती है और वन नेशन वन इलेक्शन कब लागू होगा खुद बीजेपी को इस बारे में पता नहीं है. ऐसे में कैबिनेट में किस तरह से वन नेशन वन इलेक्शन पर प्रस्ताव पारित हुआ इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
बीजेपी के इशारे पर हो रही बयानबाजी : वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि बीजेपी के नेता राहुल गांधी के नारे में उलटी-सीधी बात करते हैं. कोई जुबान काटने की बात करता है, कोई राहुल गांधी को मारने की धमकी देते हैं और यह सब बयानबाजी बीजेपी के इशारे पर हो रही है. इस तरह के बयान पर देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. राहुल गांधी ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है. इस देश के प्रधानमंत्री राहुल गांधी बनेंगे. राहुल को लेकर अब भाजपा को कुछ नहीं मिल रहा. मंच से बोलते हुए टीकाराम जूली ने यह भी कहा कि राजस्थान में लगातार अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि हर दिन 19 लड़कियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं. जूली ने यह भी कहा कि हाल ही में सीएम विदेश जाकर आए और स्वागत करा रहें हैं, वो ये बताएं कि कितना इन्वेस्ट आया है.