मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बांधवगढ़ में टाइगर युद्ध का शंखनाद! छोटा भीम के साम्राज्य पर कब्जा जमाने आया खुंखार - BANDHAVGARH TIGER RESERVE SHAHDOL

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में साम्राज्य स्थापित करने के लिए लड़ाईयां चलती रहती हैं. इन दिनों छोटा भीम की टेरिटरी में एक बाघ ने दस्तक दी

BANDHAVGARH TIGERS FIGHT TERRITORY
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में टेरिटरी बनाने की जंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 1:23 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 4:40 PM IST

शहडोल(अखिलेश शुक्ला): आपने राजा-महाराजाओं की बहुत सारी कहानियां सुनी और पढ़ी होंगी. आपने ध्यान दिया होगा कि कैसे एक राजा दूसरे राजा के साम्राज्य पर अपनी नजर गड़ाए बैठे रहते थे. वे किसी भी तरह से अपने साम्राज्य को बनाए रखने के लिए भीषण युद्ध करते थे. ठीक उसी तरह वनराज भी अपने साम्राज्य यानी जंगल की टेरेटरी के लिए आपस में युद्ध करते हैं. मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इन दिनों बाघों के बीच भी कुछ ऐसा ही द्वंद चल रहा है. एक बाघ दूसरे बाघ के साम्राज्य में कब्जा जमाने में जुटा हुआ है. इस लड़ाई में अभी तक एक शावक की जान भी जा चुकी है और आगे वर्चस्व की भीषण लड़ाई हो सकती है.

किसके साम्राज्य पर कौन जमा रहा कब्जा?

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पहचान यहां रहने वाले बाघों से है. इन दिनों इस टाइगर रिजर्व में इन्हीं बाघों के बीच एक दूसरे के साम्राज्य को हड़पने का खेल भी चल रहा है. छोटा भीम जो कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का बहुत ही फेमस बाघ है, वो इन दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नहीं है. इसका फायदा उठाते हुए एक दूसरे नर बाघ की एंट्री हुई है और वो उस इलाके में अपना कब्जा जमाने में लगा हुआ है. पिछले कई दिनों से वह छोटा भीम के साम्राज्य में नजर भी आ रहा है.

छोटा भीम की टेरिटरी में घुस आया है नया बाघ (ETV Bharat)

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा बताते हैं, " छोटा भीम के जाने के बाद उसके एरिया में एक दूसरा मेल बाघ देखा गया है. वो कैमरा ट्रैप में नजर आया है. छोटा भीम के जाने के बाद से ही वो वहां दिख रहा है."

आपसी संघर्ष में एक शावक की जा चुकी है जान

हाल ही में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक मादा शावक की मौत हो गई थी. वन विभाग के अधिकारियों ने इस मौत का कारण बाघों का आपसी संघर्ष बताया था. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी बताते हैं, " जिस मादा शावक की मौत हुई वो छोटा भीम की संतान थी. किसी भी बाघ की टेरिटरी में जब नया नर बाघ आता है, तो वो उसे अपनी टेरिटरी बनाने की जुगत में लग जाता है. इसी वजह से उनमें आपसी संघर्ष भी होता है."

अधिकारियों ने बताया, "अगर छोटा भीम होता तो वो अपने बच्चे को पहचानता. वह उसे किसी भी कीमत पर नहीं मारता और न ही किसी प्रकार का कोई नुकसान पहुंचाता. ज्यादा से ज्यादा उसे अपने टेरिटरी से भगा देता, लेकिन इस नए नर बाघ को अपनी इस टेरिटरी में अपना साम्राज्य स्थापित करना है, इसलिए वो ऐसा कर रहा है."

कौन है छोटा भीम?

बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा बताते हैं, " छोटा भीम बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बेहतरीन और नामचीन बाघों में से एक है. उसकी उम्र लगभग 5 साल है. कुछ दिनों पहले जंगल से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें छोटा भीम के गले में एक तार बंधा हुआ देखा गया था. जिसके बाद से वन विभाग की टीम ने उसका रेस्क्यू किया और रेस्क्यू करने के बाद देखा कि गले में काफी चोट है, तो उसे आगे के इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है. जहां अभी उसका इलाज चल रहा है. तभी से उसकी टेरिटरी खाली है."

बता दें कि छोटा भीम की टेरिटरी खितौली रेंज से लेकर के पनपता बफर रेंज तक का है. यानी लगभग 8 से 10 वर्ग किलोमीटर में उसका साम्राज्य फैला हुआ है. पिछले दिनों छोटा भीम के साथ दो मादा बाघिन भी आईडेंटिफाई की गई थी.

छोटा भीम के एरिया में दूसरे बाघ की एंट्री

पीके वर्मा ने बताया कि जब कभी भी बाघ अपनी टेरिटरी से गायब होने लगता है, तो दूसरा उसके साम्राज्य को हड़पने लगता है. क्योंकि बाघों की संख्या ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बहुत ज्यादा है और यही एक वजह भी है कि यहां आपसी संघर्ष भी होता है. बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व में छोटा भीम का जो खितौली रेंज का एरिया है, इन दिनों वहां एक दूसरा बाघ पूरी मुस्तैदी के साथ अपना साम्राज्य स्थापित करने में जुटा हुआ है. छोटा भीम की वापसी होने के बाद दोनों के बीच भीषण संघर्ष हो सकता है.

Last Updated : Jan 11, 2025, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details