कटनी। देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक अच्छी जगहें हैं. चाहे बात कान्हा टाइगर रिजर्व की हो या फिर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की. यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता और सफारी आपको यहां का दीवाना बना देगी. अब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का एक खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कटनी जिले के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया है. जिसमें जंगल का एक शानदार वीडियो कैद हुआ है. खास बात ये है कि ये वीडियो नाइट सफारी का है.
पर्यटक ले रहे हैं नाइट सफारी का मजा
अगर आप भीषण गर्मी की वजह से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क में सफारी का मजा नहीं ले पाए हैं तो अब आपके लिए पार्क प्रबंधन के द्वारा नाइट सफारी भी शुरू की गई है. इसी सफारी का मजा लेने कटनी के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर और नेचर लवर आदित्य कटारे अपने साथियों के साथ आए थे. इसी दौरान उन्होने यह वीडियो रिकॉर्ड किया था. आदित्य ने बताया कि मैं हर साल अलग-अलग स्थानों पर जंगलों में 25 से 30 बार घूमने जाता हूं. इसी बीच मुझे बांधवगढ़ की नाइट सफारी की जानकारी लगी थी, इसलिए मैं अपने दोस्तों के साथ नाइट सफारी के लिए चला गया.
पनपथा गेट के पास दिखी बाघिन
आदित्य बताते हैं कि ''गर्मी के दिनों में रात के वक्त की जंगल सफारी का एक अलग ही मजा होता है. दिनभर की तपिश से न सिर्फ छुटकारा मिलता है, बल्कि सुहाना मौसम होने पर कई वन्यप्राणी विचरण करते हुए भी मिल जाते हैं. ऐसा ही कुछ हमारे साथ भी हुआ, जैसे ही हमारी जिप्सी पनपथा गेट में एंटर हुई, वहां एक बाघिन मां अपने तीन शावकों के साथ दिखी. वह पानी पीने के लिए आई हुई थी.'' वहीं उनके साथियों में शामिल कटनी के दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने बताया कि ''गर्मी के दिनों में नाइट सफारी का एक अपना ही मजा है. हम लोगों ने जब बाघिन और उसके शावकों को देखा तो हम सभी रोमांचित हो उठे. मैं सभी नेचर लवर्स से कहता हूं कि गर्मी के दिनों में दिन के बजाय एक बार नाइट सफारी में जरूर करें ताकि आपको एक नया अनुभव मिल सके.''