वाराणसीःदेव दीपावली का मौका ऐसे में बनारस में बड़ी संख्या में पर्यटक आना चाहते हैं. मगर पर्यटकों के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है कि वह बनारस में किस तरीके के टूर पैकेज (Banaras Tour Packages) की बुकिंग करें, साथ ही कैसे वह बनारस में देव दीपावली का त्यौहार मनाएं, तो उसको लेकर ट्रैवल एजेंट के जरिए भी अलग-अलग तरीके की पैकेज तैयार किए गए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड 3 नाइट 4 डे के पैकेज की है. जिसमें न्यूनतम 10,000 से लेकर के 30,000 तक के पैकेज पर्यटक न सिर्फ बनारस घूम सकते हैं. बल्कि वह अपने देव दीपावली को और भी ज्यादा बेहतर बना सकते हैं.
इस बार 12 लाख दीयों से रोशन होंगे घाटःदेव दीपावली का त्योहार वाराणसी के लिए बेहद खास होता है. इस दिन देश ही नहीं बल्कि विश्व के अलग-अलग कोनों से काशी में देवताओं का स्वागत करने के लिए लोग आते हैं.इस बार 12 लाख दीयों से काशी के घाटों को रौशन किया जाएगा. यही नहीं साउंड एंड लाइट शो, फायरक्रैकर शो, लेजर शो के जरिए इस त्यौहार को और भी ज्यादा खास बनाया जाएगा.बीते साल जहां देव दीपावली पर 7 लाख से ज्यादा पर्यटक काशी आए थे तो वही इस बार यह आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में अभी से ही होटल व नावों की बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है. 80 फ़ीसदी से ज्यादा होटल बनारस में बुक हो चुके हैं. लेकिन देव दीपावली देखने के लिए बनारस आने वाले पर्यटकों के पास अभी भी मौका है, वो भी महज 10 से 40,000 के बजट में बनारस घूम सकते हैं. साथ ही देव दीपावली का त्यौहार मना सकते हैं. इसके लिए वह ट्रैवल एजेंट का सहारा ले सकते हैं या फिर खुद से ही यूपी टूरिज्म की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन होटल की बुकिंग कर सकते हैं.
ऐसे करें दीपावली में बुकिंगःटूर पैकेज के बारे में ट्रैवेल से जुड़े अभिषेक सिंह बताते हैं कि, देव दीपावली की बात कर ली जाए तो इस मौके पर देश दुनिया के पर्यटक वाराणसी आते हैं. इस वजह से इस दिन होटल से लेकर के बजड़े तक की बुकिंग पहले ही हो जाती है और इनकी कीमतें भी ज्यादा होती है. पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए ही टूर पैकेज बनाए गए हैं जिसमें देव दीपावली के 2 डे, थ्री नाईट,4 डे के पैकेज बनाये गए है, इसमें महज 20 से 40,000 के अंदर देशी विदेशी मेहमान अपनी बुकिंग करा सकते हैं.
ये भी पैकेज में शामिलः इस पैकेज में दो दिन वाराणसी भ्रमण के साथ देव दीपावली के दिन सबसे पहले पर्यटकों को सुबह में गंगा स्नान दिखाया जाता है. उसके बाद घाट वॉक कराया जाता है. इसमे मंदिरों के दर्शन की भी सुविधा रहती है.इसके साथ ही 3 बजे शाम से लाइव देव दीपावली दिखाई जाती है. जिसमें शाम को दीपक जलाना से लेकर के फायरक्रैकर शो,लेजर शो, साउंड एंड लाइट शो वह अन्य अलग-अलग तरीके की जो भी एक्टिविटी होती है उन सब से पर्यटकों को रूबरू कराया जाता है.
80 फीसदी बुकिंग मगर अब भी है मौकाःउन्होंने बताया कि, यदि इस बार बुकिंग की बात कर ले तो 80 फ़ीसदी से ज्यादा होटल बुक हो चुके हैं. इसमें 3 स्टार से लेकर के फाइव स्टार व गंगा किनारे के सभी होटल शामिल है. वर्तमान समय में सिर्फ शहर में और छोटे होटल, गेस्ट हाउस में ही कमरे बचे हुए हैं.उन्होंने बताया कि यदि बुकिंग की बात कर ली जाए तो अब तक देव दीपावली के लिए अमेरिका, यूरोप व इंग्लैंड सबसे ज्यादा बुकिंग आई है. इसमें लगभग पांच ग्रुप इसके साथ 20 से ज्यादा छोटे ग्रुप भी शामिल है. वही डोमेस्टिक में भी इंडिविजुअली बड़ी संख्या में लोग देव दीपावली के लिए बुकिंग कर रहे हैं.