लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में शुक्रवार देर रात प्रांतीय पुलिस सेवा के चार अफसरों के तबादले हुए है. ये तबादले बलिया, सीतापुर, पीलीभीत और वाराणसी में तैनात अफसरों के हुए हैं. जिन PPS अफसरों के तबादले हुए हैं उनमें डिप्टी एसपी (ट्रेनिंग) बलिया शिवांक सिंह को कौशाम्बी भेजा गया है.
2वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में सहायक सेनानायक के पद पर तैनात जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय को भी कौशाम्बी भेजा गया है. इसके अलावा डिप्टी एसपी (ट्रेनिंग) पीलीभीत उपासना पाण्डेय को सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया है.
सहायक सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी अतुल कुमार सिंह को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है. यह आदेश अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन नीरा रावत ने जारी किया है.
इससे पहले योगी सरकार ने एक दिसंबर यानी रविवार की देर रात 13 IPS अफसरों के तबादले किए थे. इसमें बीते काफी समय से साइड लाइन चल रहे IPS अमित पाठक को DIG देवीपाटन परिक्षेत्र बनाया गया था.
बता दें कि बसपा के पूर्व सांसद अतुल राय रेप मामले में आत्मदाह करने वाली पीड़िता द्वारा तत्कालीन वाराणसी एसएसपी रहे अमित पाठक पर सुनवाई न किए जाने का आरोप लगाया गया था. इस मामले में उनको क्लीनचिट मिल गई थी. जिसके बाद उनको पोस्टिंग मिली है.
इसके अलावा लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरी को उनके पद से हटाकर उन्हें लोक शिकायत में भेजा गया था. संजय सिंघल के केंद्र प्रतिनियुक्त पर जाने के बाद स्थापना की जिम्मेदारी गृह सचिव संजीव गुप्ता को दी गई थी.
ये भी पढ़ेंः यूपी में 8 PCS अधिकारियों के ट्रांसफर, सतीश कुमार कुशवाहा बनाए गए ADM संभल, इन्द्र कांत द्विवेदी बने ADM अयोध्या