लखनऊ : केजीएमयू का स्थापना दिवस समारोह आज धूमधाम से मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. वह 66 मेधावियों को सम्मानित करेंगे. करीब 80.31 प्रतिशत मेडल पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है. जबकि 19.69 फीसद मेडल पर छात्रों के नाम है.
अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर केजीएमयू का 120वां स्थापना दिवस समारोह मनेगा. कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने मीडिया को बताया कि कुल 63 गोल्ड मेडल हैं. इसमें 34 एमबीबीएस छात्रों ने जीते है. जबकि 29 बीडीएस छात्रों को मिलेंगे.
इसके अलावा 44 सिलवर मेडल हैं. 19 एमबीबीएस व 25 बीडीएस छात्र-छात्राओं को सिलवर मेडल मिलेगा. 12 ब्रांज मेडल हैं. ये छह एमबीबीएस व छह बीडीएस छात्रों को मिलेगा. इसके अलावा चार बुक प्राइस, चार कैश प्राइस, जबकि दो जानवी दत्त मेडल शामिल हैं. तीन स्पोर्ट कोटे के मेडल हैं.
डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि केजीएमयू को रंगीन झालरों से सजाया गया है. समारोह में विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और विशेष अतिथि राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह होंगे. कानपुर आईआईटी के निदेशक डॉ. मनिन्द्र अग्रवाल व्याख्यान देंगे. कोविड संक्रमण के दौरान डॉ. मनिन्द्र अग्रवाल ने कई आकलन किए थे. वे कोविड के प्रभावों पर सटीक साबित हुए थे.
वहीं स्थापना दिवस समारोह को लेकर मेडिकल छात्र-छात्राओं में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है. सीएम के हाथों मेडल मिलने से उनकी खुशी दोगुनी हो जाएगी. वे इस खुशनुमा पल को अपने परिवार के लोगों से भी साझा करेंगे.
यह भी पढ़ें : KGMU में 200 से ज्यादा पदों पर शुरू हुई भर्तियां, 30 दिसंबर तक आवेदन, जानिए क्या है प्रक्रिया