अल्मोड़ा: उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी में पौराणिक और ऐतिहासिक नंदा देवी के मेले की धूम मची हुई है. इसी क्रम में आज मां नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण के लिए कदली वृक्षों को मंदिर परिसर लाया गया. कदली वृक्षों की शोभायात्रा भी निकाली गई. पूजा-अर्चना के बाद स्थानीय कलाकार उत्तराखंड की कुलदेवी मां नंदा सुनंदा की मूर्ति का निर्माण करेंगे.
दुलागांव से लाए गए कदली वृक्ष:मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों को बनाने के लिए कदली वृक्षों को इस बार नगर से लगे रैलाकोट के दुलागांव से लाया गया है. इससे पहले 9 सितंबर को कदली वृक्षों को आमंत्रण देने के लिए मंदिर के पुजारी सहित समिति के लोग दुलागांव गए थे. आज ढोल नगाड़ों और मां के जयकरों के साथ लोग रैलाकोट के दुला गांव के लिए रवाना हुए. कदली वृक्षों के खंभे को कंधे में रखकर वाहन तक लाया गया, जहां से उन्हें अल्मोड़ा के शिखर तिराहे तक लाया गया. कदली वृक्षों की शोभायात्रा माल रोड होते हुए ड्योढ़ी, पोखर पहुंची, जहां पर वृक्षों की आरती की गई. इसके बाद शोभायात्रा थानाबाज़ार, चौक बाजार होते हुए नंदा देवी मंदिर पहुंची.