रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वनों और वन्यजीवों के दीदार के लिए पहुंचते हैं. कॉर्बेट प्रशासन भी कॉर्बेट पार्क के वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर दिखाई देता है. इसी क्रम में ईस्ट कॉर्बेट पार्क के पास पड़ने वाले नेशनल हाईवे 309 (रानीखेत मोटरमार्ग) पर प्रेशर हॉर्न बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं, अगर किसी वाहन स्वामियों ने प्रेशर हॉल या 50 डेसिबल से ज्यादा की आवाज में हॉर्न बजाया, तो उसके खिलाफ कॉर्बेट प्रशासन कार्रवाई करेगा.
प्रेशर हॉर्न बजाने पर होगी कार्रवाई:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगंत नायक ने बताया कि कॉर्बेट पार्क के समीपवर्ती 500 मीटर क्षेत्र को साइलेंट जोन घोषित किया गया है. जिसके तहत 50 डेसिबल से ज्यादा की आवाज करने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि एक पत्र रामनगर उप जिला अधिकारी राहुल शाह को भी प्रेषित किया है. जिसमें कहा गया है कि कॉर्बेट पार्क से लगते नेशनल हाईवे 309 रानीखेत मोटर मार्ग पर कोई भी प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करता है, तो रेवेन्यू डिपार्टमेंट या पुलिस उस पर कार्रवाई करें.