राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत 15 दवाओं की सप्लाई पर लगाया गया बैन

निशुल्क दवा योजना के तहत 15 दवाओं को बैन किया गया है. राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन ने अलग-अलग तरह की 15 दवाओं के सैम्पल नॉन स्टैंडर्ड मिलने पर 14 दवा कम्पनियों की इन दवाओं की सप्लाई पर रोक लगाई है.

15 दवाओं की सप्लाई पर लगाया गया बैन
15 दवाओं की सप्लाई पर लगाया गया बैन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2024, 9:59 PM IST

जयपुर. निशुल्क दवा योजना के तहत 15 दवाओं को बैन किया गया है. राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन ने अलग-अलग तरह की 15 दवाओं के सैम्पल नॉन स्टैंडर्ड मिलने पर 14 दवा कम्पनियों की इन दवाओं की सप्लाई पर रोक लगाई है. वहीं, राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की एमडी नेहा गिरि ने निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाएं अनुपलब्ध होने पर जरूरत के अनुसार स्थानीय स्तर पर खरीद कर मरीज को उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए.

मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की एमडी नेहा गिरि ने सीफू में आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कहा कि दवाओं की अनुपलब्धता के संबंध में फार्मासिस्ट हर दिन अपने संस्थान के चिकित्सा अधिकारियों को अवगत कराएं. इससे डॉक्टर्स को रोगियों को दवाओं के दूसरे विकल्प लिखने में मदद मिलेगी. साथ ही दवाएं अनुपलब्ध होने पर जरूरत के अनुसार स्थानीय स्तर पर खरीदकर मरीज को उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सभी सीएमएचओ को जिले के अस्पतालों में दवाइयों की रेगुलर मॉनिटरिंग करने पर जोर दिया. साथ ही चिकित्सा संस्थानों में इक्विपमेंट्स की मेंटेनेंस को लेकर भी गंभीरता बतरने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-Rajasthan Health Department : अब मरीजों से बाहर से दवा मंगवाई या जांच करवाई तो खैर नहीं

15 दवाइयों पर बैन :एमडी नेहा गिरि ने बताया कि निशुल्क दवा योजना के तहत दी जाने वाली 15 दवाइयों पर बैन लगाया गया है. उन्होंने बताया कि अलग-अलग तरह की 15 दवाओं के सैम्पल नॉन स्टैंडर्ड मिलने पर 14 दवा कम्पनियों की इन दवाओं की सप्लाई पर रोक लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details