जयपुर. निशुल्क दवा योजना के तहत 15 दवाओं को बैन किया गया है. राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन ने अलग-अलग तरह की 15 दवाओं के सैम्पल नॉन स्टैंडर्ड मिलने पर 14 दवा कम्पनियों की इन दवाओं की सप्लाई पर रोक लगाई है. वहीं, राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की एमडी नेहा गिरि ने निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाएं अनुपलब्ध होने पर जरूरत के अनुसार स्थानीय स्तर पर खरीद कर मरीज को उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए.
मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की एमडी नेहा गिरि ने सीफू में आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कहा कि दवाओं की अनुपलब्धता के संबंध में फार्मासिस्ट हर दिन अपने संस्थान के चिकित्सा अधिकारियों को अवगत कराएं. इससे डॉक्टर्स को रोगियों को दवाओं के दूसरे विकल्प लिखने में मदद मिलेगी. साथ ही दवाएं अनुपलब्ध होने पर जरूरत के अनुसार स्थानीय स्तर पर खरीदकर मरीज को उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सभी सीएमएचओ को जिले के अस्पतालों में दवाइयों की रेगुलर मॉनिटरिंग करने पर जोर दिया. साथ ही चिकित्सा संस्थानों में इक्विपमेंट्स की मेंटेनेंस को लेकर भी गंभीरता बतरने के निर्देश दिए.