छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पति पत्नी ने एक दूसरे पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, दोनों की हालत गंभीर - BALRAMPUR COUPLE DISPUTE

बलरामपुर में पति पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

BALRAMPUR COUPLE DISPUTE
बलरामपुर पति पत्नी विवाद (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 11 hours ago

बलरामपुर:वाड्रफनगर क्षेत्र के मदनपुर गांव में पति पत्नी के बीच विवाद हो गया. पति पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

झगड़े के वाद पति पत्नी ने एक दूसरे को लगाई आग: मदनपुर गांव में रहने वाले दंपति का नाम मोहम्मद शमशाद (उम्र 40 वर्ष ) और जुलेखा बेगम है. किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई. बहस बड़े विवाद में बदल गया. जिसके बाद दोनों ने गुस्से में आकर एक दूसरे पर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी. आग लगने के बाद पति पत्नी की चीख पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की.

पति की हालत गंभीर: दंपत्ति को तुरंत वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घटना में पति बुरी तरह से झुलस गया और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टरों ने बताया कि पति के शरीर का बड़ा हिस्सा झुलस गया है, जिसके चलते उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, पत्नी का इलाज भी किया जा रहा है और वह खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पुलिस जांच में जुटी:फिलहाल पति पत्नी का इलाज चल रहा है.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में पति पत्नी का विवाद ही एक दूसरे को आग लगाने का कारण पता चल रहा है. आगे की जांच जारी है.

बालोद में पूर्व विधायक के पिता पर जानलेवा हमला, दुर्ग रेफर
बेटे के झगड़े से परेशान पिता ने उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
गरियाबंद में गांववालों ने तेंदुए को पकड़ा, दो लोगों पर किया था हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details