बलरामपुर :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम बलरामपुर के तुलसीपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्रनाथ की 24वीं पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने थारू जनजाति छात्रावास का लोकार्पण भी किया.
तुलसीपुर के देवी पाटन मंदिर के सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्रनाथ की शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंत के रूप में ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्रनाथ जी द्वारा लोक कल्याणकारी कार्य चलाए गए. थारू जनजाति के विकास के लिए उनको शिक्षा से जोड़ने के लिए वर्ष 1994 में थारू छात्रावास की स्थापना की गई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म का व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण कारक है. धर्म पर चलकर व्यक्ति अच्छे मार्ग पर प्रशस्त होता है. धर्म व्यक्ति को सदाचार ,लोक कल्याण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. सनातन धर्म भारत की आत्मा है. इसके बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती. सनातन धर्म सर्वे भवन्तु सुखिना की प्रेरणा देता है. सीएम ने समाज में जाति के नाम पर भेदभाव को मिटाने के लिए सभी को एकजुट होने का आह्वान किया.