छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राममय हुआ बलरामपुर, रामोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर - Balrampur becomes Rammay

Balrampur becomes Rammay: बलरामपुर में रामोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है. शनिवार को जिला कलेक्टर इन तैयारियों का जायजा लेने जिले के खास मंदिरों में पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर ने कई खास दिशा निर्देश दिए.

Balrampur becomes Rammay
राममय हुआ बलरामपुर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2024, 5:16 PM IST

बलरामपुर: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है. पूरे देश में इसका उत्साह देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ के हर मंदिर में इस दिन उत्सव जैसा माहौल देखने को मिलेगा. इस बीच बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायतों में शासकीय संस्थाओं और प्रतिष्ठित मंदिरों में साफ-सफाई अभियान शुरू किया गया है. 22 जनवरी के दिन जिला और जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में भव्य रूप से मानस गान आयोजित किया जाएगा.

कलेक्टर ने लिया मंदिरों का जायजा: जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर बलरामपुर के चांदो चौक पर स्थित हनुमान मंदिर का कलेक्टर ने जायजा लिया. साथ ही कई दिशा निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि इस मंदिर में भी रामोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. इसमें मानस मंडलियों की ओर से भजन कीर्तन किया जाएगा. इसके साथ ही जिले के सभी मंदिरों में साफ-सफाई, साज-सज्जा की जा रही है.

22 जनवरी को होगा शानदार आयोजन:22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा है. इस दिन पूरे देश में रामोत्सव मनाया जाएगा. इसे देखते हुए राज्य भर में भव्य रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन जिला और विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किया जाएगा.

मानस मंडली को दिया जाएगा प्रोत्साहन राशि: आयोजन में मानस मंडलियों की भागीदारी सभी जिलों में संचालनालय, संस्कृति और राजभाषा के साथ पंजीकृत 4700 मानस मंडलियां हैं. राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार इन सभी मानस मंडलियों को प्रोत्साहन के तौर पर मंडलियों को 5000 रूपये देने का निर्णय लिया गया है. आयोजन में सभी जिला, विकासखण्ड के संस्थानों, धार्मिक ट्रस्टों, मंदिर समितियों के सहयोग के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों को इस आयोजन में भागीदारी करते हुए 22 जनवरी को भवनों में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए है. मंदिर प्रांगण में विकासखण्ड स्तर पर क्षेत्र के 5 मानस मंडलियों के मानस गायन का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details