छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिजनेसमैन धर्मेंद्र केसरी की हत्या के विरोध में बलरामपुर बंद, सारी दुकानें रही बंद

murder of businessman Dharmendra Kesari बलरामपुर में बिजनेसमैन की हत्या के खिलाफ बलरामपुर बंद बुलाया गया. यह बंद पूरी तरह सफल रहा और दुकानें नहीं खुली. हत्या के आरोपियों को एक महीने बाद भी नहीं पकड़ने पर व्यापारियों में गुस्सा है. Balrampur Bandh

Balrampur Bandh
बिजनेसमैन धर्मेंद्र केसरी की हत्या के विरोध में बलरामपुर बंद

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 12, 2024, 8:49 PM IST

बलरामपुर बंद

बलरामपुर: बलरामपुर में बिजनेसमैन धर्मेंद्र केसरी की हत्या को लेकर बवाल मचा हुआ है. एक महीने पहले हुए मर्डर की इस घटना को लेकर पूरे शहर में व्यापारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. बलरामपुर शहर के व्यापरियों ने धर्मेंद्र केसरी की हत्या के खिलाफ मंगलवार को बंद का आह्वान किया. यह बंद पूर्ण रूप से सफल रहा. शहर की सभी दुकानें बंद रही.

सेंदूर नदी के किनारे मिली थी अधजली लाश: एक महीने पहले बलरामपुर में सेंदूर नदी के किनारे व्यापारी धर्मेंद्र केसरी की लाश अधजली हालत में मिली थी. उसके बाद से लगातार पुलिस इस केस में काम कर रही है. लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी इस केस में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है यही वजह है कि शहर के व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा.

"अगर जल्द से जल्द इस केस में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम चक्काजाम करने को विवश होंगे. 35 दिन पहले हमारे व्यापारी होटल व्यवसायी धर्मेन्द्र केसरी की मौत हुई थी. जिसमें अब तक पुलिस के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस वजह से हम लोगों ने आज नगर बंद किया है. आगे भी अनिश्चितकालीन हड़ताल और चक्काजाम किया जाएगा.": राजेन्द्र गुप्ता, बलरामपुर व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष

"व्यापारी संघ के बंद को हम लोगों का पूरा समर्थन है. एक महीने पहले जो हत्या हुई है उसके बारे में अब तक कुछ पता नहीं चला है. हमारी मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए. इस घटना के बाद शहर के व्यापारियों में डर का माहौल बना हुआ है. हम सभी मिलकर बंद को समर्थन दे रहे हैं.": यशवंत सिंह, स्थानीय व्यापारी

दुकानों पर लटके रहे ताले: बलरामपुर में व्यापारियों की तरफ से बुलाए गए बंद के बाद पूरे शहर में दुकानों पर ताले लटके रहे. इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. अब देखना होगा कि इस तरह के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस की तरफ से कब तक इस केस में पुख्ता कार्रवाई होती है.

बलरामपुर में व्यवसायी का अधजला शव मिला, दो दिनों से गायब था व्यापारी

बेमेतरा में महिला की अधजली लाश मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

बलरामपुर में गुंडे हुए बेकाबू, नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग को बनाया लूट का शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details