बलरामपुर: बलरामपुर रामानुजगंज जिले में साल 2024 में हुए सड़क दुर्घटनाओं और यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई के संबंध में ईटीवी भारत ने जिले के यातायात प्रभारी से बात की. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में 212 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से करीब 42 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला है.
सड़क हादसे में 212 लोगों ने गंवाई जान: बलरामपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए जिला यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन ने बताया कि जनवरी महीने से लेकर अब तक जिले में टोटल 323 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं जिसमें 212 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. लगभग 200 लोग इन हादसों में घायल भी हुए हैं.
बलरामपुर सड़क हादसों का रिकॉर्ड (ETV Bharat Chhattisgarh)
साल 2024 में वसूला गया 42 लाख का जुर्माना:बलरामपुर जिले के यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन ने ETV भारत से बात करते हुए जानकारी दी कि साल 2024 में जनवरी महीने से लेकर 24 दिसंबर तक 13307 गाड़ियों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की गई. जिसमें लगभग 42 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक (ETV Bharat Chhattisgarh)
गाड़ी चलाते समय हेल्मेट फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट जरूरी:बलरामपुर जिला यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें. नो पार्किंग जोन में गाड़ियां खड़े ना करें. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाए. इसके अलावा टू व्हीलर में तीन लोग ना बैठें. गलत दिशा में गाड़ी ना चलाएं, इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल भी ना चलाएं. यातायात विभाग की तरफ से दी गई समझाइश का पालन जरूर करें.