छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में कांग्रेस को फिर लगा तगड़ा झटका,ग्रामीण जिला अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस को बाय बाय - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

बस्तर में कांग्रेस को एक बार फिर तगड़ा झटका बीजेपी ने दिया है. बस्तर से कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने बीजेपी का दामन थाम लिया. कांग्रेस को बाय बाय करते है बलराम मौर्य ने कांग्रेस पार्टी पर आरोपों की बौछार कर दी.

LOK SABHA ELECTION 2024
कांग्रेस को बाय बाय

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 14, 2024, 6:51 PM IST

कांग्रेस को बाय बाय

बस्तर:बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान से पांच दिन पहले कांग्रेस को बस्तर में बड़ा झटका बीजेपी ने दे दिया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पार्टी में ग्रामीण जिला अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे बलराम मौर्य ने इस्तीफा दे दिया. पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मौर्य ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

बस्तर में कांग्रेस को झटका बीजेपी को मिला बल:वन मंत्री केदार कश्यप ने बलराम मौर्य का पार्टी में स्वागत किया. बलराम मौर्य अपने साथ 100 कांग्रेसियों की फौज के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं. ग्रामीण इलाकों में बलराम मौर्य का अच्छा सियासी कद माना जाता है. बलराम के बीजेपी में आने से कांग्रेस को जहां झटका लगा वहीं बीजेपी को चुनाव से पहले बड़ा फायदा हाथ लगा है.


पिछले 27 सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा रहा. कांग्रेस पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी उसे निभाया. पार्टी में ब्लॉक स्तर पर काम किया. मेहनत के साथ काम करने के बावजूद पार्टी में उपेक्षित रहा. पार्टी में मुझे लगातार आहत किया गया. अपने साथ हुए व्यवहार के चलते मैं दुखी था. अपने साथियों और कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. - बलराम मौर्य, पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष, कांग्रेस

केदार कश्यप ने किया कांग्रेसियों का स्वागत:बीजेपी में ज्वाइन करने वाले कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता का मंत्री केदार ने स्वागत किया. कश्यप ने कहा कि प्रधानंत्री मोदी के काम और उनके विजन को देखकर अब कांग्रेस के लोगों का भी मन बदल रहा है. बड़ी संख्या में कांग्रेस के लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने छोड़ी कांग्रेस, पीसीसी चीफ दीपक बैज को भेजा इस्तीफा, लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण से थी नाराजगी
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर कलह जारी, अब कोरबा में फूटा रिजाइन बम, पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा ने दिया इस्तीफा
Exclusive: कांग्रेस ने बहुत सम्मान और प्यार दिया लेकिन अब नहीं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details