राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: खेड़ मंदिर में जगमगाए एक लाख दीपक, दिखा अद्भुत नजारा - धनतेरस 2024

रणछोड़ राय भगवान मंदिर खेड़ मंदिर में धनतेरस पर एक लाख दीपक रोशन किए गए.

रणछोड़ राय भगवान मंदिर खेड़ में दीपोत्सव
रणछोड़ राय भगवान मंदिर खेड़ में दीपोत्सव (ETV Bharat Balotra)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2024, 11:37 AM IST

बालोतरा : जिले में धनतेरस के अवसर पर रणछोड़ राय भगवान मंदिर खेड़ में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बालिकाओं व महिलाओं ने मिलकर मंदिर परिसर में एक लाख दीपों से सजाई गई कलात्मक रंगोलियां से अद्भुत नजारा देखने को मिला. जब यह दीप को प्रज्वलित हुए तो दीपों की रोशनी ने रात के अंधेरे चीरते हुए मनोरम दृश्य प्रस्तुत किया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों पहुंचे.

दरअसल जिले के खेड़ तीर्थ स्थल रणछोड़ राय भगवान मंदिर में मंगलवार रात को सर्व समाज की ओर से दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, सिवाना के पूर्व विधायक हमीर सिंह भायल सहित कई लोग मौजूद रहे. 250 बालिकाओं व महिलाओं ने मिलकर मंदिर परिसर में कई घंटों की मेहनत से केवट दृश्य, राम हनुमान मिलन, रंग बिरंगे फूल, लक्ष्मी माता सहित अन्य कई प्रकार की कलात्मक रंगोलियां सजाई.

इसे भी पढे़ं -रूप चौदस, नरक चतुर्दशी और छोटी दीपावली आज, यमदेव को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम

इसके साथ ही सर्व समाज की महिलाओं के मंडल की टीमों ने स्वास्तिक, ओम, राम चरण पादुका, श्रीकृष्ण के साथ ही अयोध्या श्रीराम मंदिर की कलाकृतियों को बनाया. इसके पश्चात राम, सीता, लक्ष्मण, राम दरबार की जीवंत झांकी से राम का अयोध्या आगमन के साथ ही राज्य अभिषेक का दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद सर्व समाज के लोगों ने मिलकर क़रीब आधे घंटे के सामूहिक प्रयास से एक लाख दीप प्रज्ज्वलित किए. कार्यक्रम के अंत में शानदार आतिशबाजी भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details