बीजेपी ने कांग्रेस, भीम आर्मी और भीम रेजीमेंट को ठहराया बलौदाबाजार में हुए हंगामे का जिम्मेदार - Balodabazar Violence
Balodabazar Violence भाजपा की पांच सदस्यीय जांच समिति सोमवार को घटना की जांच करने बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने भीम आर्मी और भीम रेजीमेंट को जिम्मेदार बताया है. एसपी और कलेक्टर कार्यालय में लगी आग से हुए नुकसान का जांच समिति ने जाजा लिया है. खाद्य मंत्री के साथ राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, समिति के सभी सदस्य कलेक्टर-एसपी सहित मौजूद रहे.
बलौदाबाजार :तोड़फोड़ और आगजनी के घटना की जांच के लिए भाजपा की जांच समिति सोमवार को बलौदाबाजार पहुंची. जांच दल ने सबसे पहले जैतखाम काटे जाने वाले जगह अमर गुफा महकोनी में जाकर घटना स्थल का जायजा लिया. जिसके बाद मंदिर के पुजारी और संतों से चर्चा की. इसके बाद समाज और जनप्रतिनिधियों से चर्चा करने बलौदा बाजार आई.
आगजनी और तोड़फोड़ का लिया जायजा : भाजपा की जांच समिति ने बलौदा बाजार के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद कई जन प्रतिनिधियों से कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय में हुई तोड़फोड़ व आगजनी की घटना की जानकारी ली. इसके बाद कलेक्ट्रेट का निरीक्षण कर आगजनी और तोड़फोड़ की घटना का बारीकी से जायजा लिया.
"अमर गुफा महकोनी में हुई घटना का जायजा लिया गया है. साथ ही लोगों से बातचीत की गई है. दोषियों को कड़ी सजा देने की और निर्दोषों को छोड़े जाने और कलेक्टर व एसपी को पारदर्शिता पूर्ण कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए हैं." - दयाल दास बघेल, खाद्य मंत्री और संयोजक, बीजेपी जांच समिति
भीम आर्मी और भीम रेजीमेंट को ठहराया जिम्मेदार : मीडिया से बात करते हुए मंत्री टंक राम वर्मा ने कांग्रेस, भीम आर्मी और भीम रेजीमेंट को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. भीम आर्मी और भीम रेजीमेंट पर बैन लगाने के सवाल पर उन्होंने सरकार से चर्चा करने की बात कही है. वहीं दोषियों के घर पर बुलडोजर चलाए जाने के सवाल पर मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में भी चर्चा की जाएगी. वहीं क्षतिपूर्ति के लिए दोषियों से वसूली किए जाने की बात कही है.
भाजपा की जांच समिति ने एसपी विजय अग्रवाल के कक्ष में कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक लिया. जिसके बाद अग्निकांड से पीड़ित लोगों से मुलाकात भी किया और उन्हें उचित कार्रवाई और मुआवजा का आश्वासन दिया है.