छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जनपद सीईओ और एडीओ को कारण बताओ नोटिस, काम में लापरवाही पर कलेक्टर का अल्टीमेटम - BALODABAZAR COLLECTOR ULTIMATUM

बलौदाबाजार कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में लापरवाही कर्मचारी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं.इस दौरान अफसरों पर कार्रवाई भी हुई है.

balodabazar Collector ultimatum to negligent
जनपद सीईओ और एडीओ को कारण बताओ नोटिस (Etv BhaETV BHARAT CHHATTISGARHrat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2025, 1:25 PM IST

बलौदाबाजार :कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारी के साथ-साथ जिले में विकास कार्यों को गति देने का जोर दिया.इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए. इस दौरान सभी कर्मचारियों को शासन के निर्देशों के अनुसार सुबह 10 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा गया. कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी सोमवार और गुरुवार को अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे. इसके अलावा ग्राम पंचायत सचिवों और पटवारियों को निर्देश मिला कि वे प्रत्येक दिन संबंधित ग्राम पंचायतों की खैरियत रिपोर्ट जनपद सीईओ और तहसीलदार को नियमित रूप से भेजेंगे.

जनपद सीईओ और एडीओ को कारण बताओ नोटिस (ETV BHARAT CHHATTISGARH)



लापरवाही और अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई:कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को लापरवाही के लिए सख्त चेतावनी दी. खैरियत रिपोर्ट प्रस्तुत करने में लापरवाही बरतने पर कसडोल जनपद के सीईओ कमलेश साहु और सहायक विकास विस्तार अधिकारी पुष्पेंद्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. कलेक्टर ने इन अधिकारियों की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी ने कर्तव्यों में लापरवाही की तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जनपद सीईओ और एडीओ को कारण बताओ नोटिस (ETV BHARAT CHHATTISGARH)



विकास कार्यों में गति और पारदर्शिता:कलेक्टर ने इस दौरान कहा कि विकास कार्यों में गति लाई जाए और कार्यों के निष्पादन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए. कलेक्टर ने पंचायतों में मूलभूत मदों के भुगतान से संबंधित स्पष्ट निर्देश दिए. साथ ही कहा कि राशि का आहरण केवल तभी किया जाए जब संबंधित कार्य पूरी तरह से पूरा हो. कलेक्टर ने चेतावनी दी कि यदि राशि का आहरण गलत तरीके से किया गया तो संबंधित सरपंच और सचिव पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर ने अधिकारियों से अनुशासन और समर्पण के साथ काम करने की अपील की है. किसी भी प्रकार की लापरवाही या अव्यवस्था को कलेक्टर ने सख्ती से नकारा है और इसके लिए अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. कलेक्टर के निर्देशों के बाद अब ये सुनिश्चित किया जाएगा कि जिले में सभी कार्य समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हों, ताकि आगामी चुनावों और विकास कार्यों में कोई भी रुकावट न आए और शासन की योजनाएं प्रभावी तरीके से लागू हो सकें.

इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर बनने का मौका, जानिए कैसे करना होगा आवेदन

मैनपाट में नाइजर की खेती, किसान बन सकते हैं मालामाल, कम खर्चे में ज्यादा कमाई वाली फसल

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में कवासी लखमा की गिरफ्तारी, सीएम साय ने कहा- सबके लिए नियम बराबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details