छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देवेंद्र यादव की रिमांड फिर बढ़ी, जमानत याचिका पर 20 नवंबर को होगी सुनवाई - BALODABAZAR ARSON CASE

बलौदाबाजार आगजनी केस में देवेंद्र यादव के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट पेश किया है. हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर 20 नवंबर को अगली सुनवाई होगी.

Balodabazar Violence Case
देवेंद्र यादव के खिलाफ चार्जशीट पेश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2024, 7:51 PM IST

बलौदा बाजार :छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में इस साल 10 जून 2024 को आगजनी की घटना हुई थी. इस केस के मुख्य आरोपी देवेंद्र यादव जेल में बंद हैं, जिनके खिलाफ आज 449 पेज का विस्तृत अभियोग पत्र बलौदाबाजार पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. इस अभियोग पत्र में देवेंद्र यादव पर हिंसा, दंगा फैलाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

देवेंद्र यादव के खिलाफ चार्जशीट पेश :कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने 17 अगस्त 2024 के दिन भिलाई से गिरफ्तार किया था. देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार आगजनी केस में भीड़ को उकसाने का आरोप है. गिरफ्तारी के विरोध में देवेंद्र यादव के वकील कोर्ट पहुंचे, तब से कोर्ट में लगातार इस केस पर सुनवाई चल रही है. सोमवार को भी बलौदाबाजार सीजीएम कोर्ट में इस केस की सुनवाई हुई. देवेंद्र वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल हुए. हियरिंग के दौरान कोर्ट ने एक बार फिर देवेंद्र यादव की रिमांड अवधि बढ़ा दी है. अब 23 नवंबर 2024 को पेशी होगी.

देवेंद्र यादव के खिलाफ लगाई गई कई धाराएं (ETV Bharat)

हमने आज 449 पेश का अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया है. अपराध क्रमांक 386 का चालान था, जिसमे हमने पहले ही 5 लोगों का चालान कोर्ट में पेश कर दिया है. आज विधायक देवेंद्र यादव और ओम प्रकाश बंजारे का चालान पेश किए हैं. 13 अलग अलग FIR हुई, जिमसें सभी 13 प्रकरणों में चालान पेश किया जा चुका है. कई मामले, जिसमे आरोपी फरार हैं, जांच चल रही हैं. उसमे और सबूत मिलने पर चालान पेश किया जाएगा. : अभिषेक सिंह, एएसपी, बलौदाबाजार

देवेंद्र यादव के खिलाफ लगाई गई कई धाराएं : बलौदाबाजार पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद 449 पेज का यह अभियोग पत्र तैयार किया है, जिसमें घटना से जुड़ी सभी अहम जानकारी और साक्ष्य शामिल है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने न केवल हिंसा को उकसाया, बल्कि इसके परिणामस्वरूप कई लोगों की जान-माल की हानि भी हुई. इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत देवेंद्र यादव के खिलाफ केस दर्ज किए हैं.

विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ बहुत सारे धाराएं लगी हैं, जिसमे दंगा भड़काने, भीड़ को उकसाने का षडयंत्र रचने का आरोप है. हमारे पास जो सबूत हैं, वो हमने पेश किया है. 23 नवंबर तक न्यायालय ने रिमांड बढ़ाई है. : अभिषेक सिंह, एएसपी, बलौदाबाजार

हाईकोर्ट में भी सुनवाई की तारीख आगे बढ़ी : देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में भी सुनवाई की तारीख आगे बढ़ गई है. बिलासपुर हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर पहले तय तारीख पर सुनवाई नहीं हो पाई. जिसके बाद अब अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी. इसके बाद 23 नवंबर को देवेंद्र यादव की अगली पेशी होगी, जिसमें बलौदाबाजार सीजेएम कोर्ट यह तय करेगी कि आरोपी को जमानत मिलती है या नहीं.

बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई की तारीख आगे बढ़ी (ETV Bharat)

आज बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया हैं. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराएं 333, 307, 336 सहित अन्य धाराएं शामिल की है. जिसमें हत्या का प्रयास, आगजनी तोड़फोड़, शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट आदि आरोप शामिल हैं. सीजेएम कोर्ट ने इस केस की अगली सुनवाई 23 नवंबर को तय की है. :अनादि शंकर मिश्रा, देवेंद्र यादव के वकील

20 नवंबर को जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई : ईटीवी भारत ने पूछा कि 70 दिन से अधिक हो चुके हैं, क्या देवेंद्र यादव को राहत मिल पाएगी? इसके जवाब में वकील ने कहा कि हमें आज ही अभियोग पत्र मिला है. इसका अध्ययन कर रहे हैं. वैसे तो पुलिस की तरफ से कोई ठोस सबूत या साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है. इससे पूरी आशा हैं कि आगे देवेन्द्र यादव को राहत मिलेगी.

13 नवंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, जिसमें हमारे द्वारा निवेदन किया गया कि पुलिस 14 नवंबर को अभियोग पत्र प्रस्तुत करने वाली हैं. जब पुलिस का अभियोग पत्र मिलेगा, फिर हम आगे अपना पक्ष रखें. माननीय उच्च न्यायालय से प्रार्थना कर हमने जमानत के लिए अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा. जिसके बाद हमें अपना पक्ष रखने के लिए 20 नवंबर का समय दिया गया है. :अनादि शंकर मिश्रा, देवेंद्र यादव के वकील

देवेंद्र यादव की 10 जून 2024 को हुई बलौदाबाजार आगजनी केस पर अब तक की पेशी :

  1. 17 अगस्त को देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई. पहली पेशी 17 अगस्त को बलौदाबाजार सीजीएम कोर्ट में हुई.
  2. देवेंद्र यादव के दूसरी पेशी 20 अगस्त को बलौदाबाजार कोर्ट में हुई.
  3. देवेंद्र यादव की तीसरी पेशी 27 अगस्त को बलौदाबाजार कोर्ट में हुई.
  4. देवेंद्र यादव की चौथी पेशी 3 सितंबर को बलौदाबाजार कोर्ट में हुई.
  5. देवेंद्र यादव की पांचवीं पेशी 9 सितंबर को बलौदाबाजार कोर्ट में हुई.
  6. देवेंद्र यादव की छठवीं पेशी 17 सितंबर को बलौदाबाजार कोर्ट में हुई.
  7. देवेंद्र यादव की सातवीं पेशी 30 सितंबर को बलौदाबाजार कोर्ट में हुई.
  8. देवेंद्र यादव की आठवीं पेशी 3 अक्टूबर को बलौदाबाजार कोर्ट में हुई.
  9. देवेंद्र यादव की नौवीं पेशी 5 अक्टूबर को बलौदाबाजार कोर्ट में हुई.
  10. देवेंद्र यादव की दसवीं पेशी 7 अक्टूबर को बलौदाबाजार कोर्ट में हुई.
  11. देवेंद्र यादव की 11वीं पेशी 21 अक्टूबर को बलौदाबाजार कोर्ट में हुई.
  12. देवेंद्र यादव की 12वीं पेशी 4 नवंबर को बलौदाबाजार कोर्ट में हुई.
  13. देवेंद्र यादव की 13वी पेशी 11 नवंबर को बलौदाबाजार कोर्ट में हुई.
  14. देवेंद्र यादव की 14वीं पेशी 14 नवंबर को बलौदाबाजार कोर्ट में हुई.
  15. देवेंद्र यादव की 15वीं पेशी 23 नवंबर को बलौदाबाजार सीजेएम कोर्ट में होगी.
आपदा से निपटने रेलवे और एनडीआरएफ की मॉक ड्रिल, जवानों को तैयार रहने के निर्देश
आयुष्मान कार्ड बनाने में तीसरे पायदान पर कोरिया, गरीबों के चेहरे पर खिली मुस्कान
बेबी एलीफेंट के साथ तालाब में अठखेलियां कर रहे गजराज, देखिए मनमोहक वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details