छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार आगजनी केस: पूछताछ के लिए थाने पहुंचे विधायक देवेन्द्र यादव ने कही दी बड़ी बात - Balodabazar arson case - BALODABAZAR ARSON CASE

बलौदाबाजार आगजनी केस में पूछताछ के लिए विधायक देवेन्द्र यादव सोमवार को थाने पहुंचे. विधायक ने एसपी से भी मुलाकात की. विधायक ने कहा कि पूरे मामले का राजनीतिकरण हो रहा है.

Bhilai MLA Devendra Yadav
विधायक देवेन्द्र यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 22, 2024, 9:10 PM IST

बलौदाबाजार आगजनी केस (ETV Bharat)

बलौदा बाजार:बलौदाबाजार में 10 जून को हुए आगजनी मामले में लगातार बलौदाबाजार पुलिस ने तीन बार भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव को नोटिस जारी किया. इसके बाद रविवार को पुलिस ने विधायक के घर में भी दबिश दी. इस बीच सोमवार को विधायक देवेन्द्र यादव बलौदाबाजार थाना और एसपी कार्यालय पहुंचे. एसपी कार्यालय से आने के बाद विधायक ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य सरकार जंच की दिशा से लोगों को भटका रही है. पूरे मामले में राजनीतिकरण हो रहा है.बलौदा बाजार सिटी कोतवाली में देवेंद्र यादव से घंटों पूछताछ हुई.

तीन बार पुलिस ने भेजा नोटिस: भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा, "किसी दबाव में आकर पुलिस आज घटना में जो लोग जिम्मेदार थे, उन लोगों को छोड़कर बेकसूर लोगों पर कार्रवाई कर रही है. यह पुलिस बताए कि किसका दबाव है? आज भाजपा विधायक मुझे फरार बता रहे हैं. मैं तो पहले दिन से ही भाजपा तथा पुलिस को चैलेंज कर रहा हूं कि यदि उनके पास 10 जून की घटना के दिन की मेरी कोई भी आपत्तिजनक फोटो या विडियो है तो बताएं, सार्वजनिक करें. इसके बाद वो जो भी कहने को कहेंगे, मैं करने को तैयार हूं. तीन बार पुलिस मुझे नोटिस भेज चुकी है.

पुलिस ने घर में चस्पा किया नोटिस: जब पहली नोटिस मिली थी, उसके अगले दिन दिल्ली का कार्यक्रम था, जो पूर्व में बना था, जिसकी वजह से मैं नहीं आ पाया. दूसरा नोटिस जब मिला था तब मैंने बताया कि जिस प्रकार निर्दोशों पर कार्रवाई हो रही है, मामले की लीपापोती हो रही है. इसलिए हम लोग उच्च न्यायालय की शरण में गए. लेकिन रविवार को पुलिस ने जिस प्रकार भिलाई पहुंचकर फिर से एक नोटिस मेरे कार्यालय में चस्पा किया है, उससे व्यथित होकर आज मैं स्वयं आकर पुलिस से पूछने आया हूं कि मुझे क्यों बुलाया गया है? पुलिस की 16 तारीख की नोटिस में मैंने बताया था कि 17 तारीख की सुबह से लेकर 22 तारीख की सुबह तक मैं पूरे परिवार के साथ पारिवारिक कारणों से बाहर हूं. मैंने पूरी टिकट भी संलग्न की थी, पूरी टिकट 13 मई 2024 को बुक कराई थी. उसके बाद भी रविवार को पुलिस ने भिलाई पहुंचकर मेरे घर के आगे नोटिस चस्पा किया है.

आज सबसे पहले मैंने विधानसभा पहुंचकर पीसीसी अध्यक्ष को पूरे मामले की जानकारी दी. जिन लोगों ने आगजनी की तथा जो मुख्य आरोपी हैं, पुलिस आज उन लोगों को बचा रही है.बेकसूर लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. पूरी जांच का राजनीतिकरण हो रहा है. युवा अध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे के परिवार के लोगों ने मुझे बताया कि शैलेन्द्र बंजारे की गिरफ्तारी के बाद उसके उपर दबाव डाला जा रहा था कि वह मेरा नाम ले.उससे कहा गया है कि वह मेरा नाम लेगा तो उसे छोड़ दिया जाएगा.- देवेंद्र यादव, विधायक, भिलाई

बता दें कि बलौदाबाजार में 10 जून को कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आगजनी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं, विधायक देवेन्द्र यादव को भी पुलिस इसी मामले में पूछताछ के लिए बार-बार नोटिस जारी कर रही थी.

काउंटिंग से पहले बिलासपुर में सियासी दंगल, कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप - Loksabha election 2024 result
नीट छात्रों के सपोर्ट में उतरे कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव, सीबीआई जांच की मांग की - neet ug 2024 result controversy
बलौदाबाजार आगजनी मामला: विधायक देवेन्द्र यादव ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा , पुलिस की पूछताछ पर है ऐतराज - Balodabazar arson case

ABOUT THE AUTHOR

...view details