बलौदाबाजार:जिले में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन और माइनिंग विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में खनन माफियाओं को बड़ा झटका लगा है. कई हाइवा, जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं.
माइनिंग विभाग की बड़ी सफलता: बलौदाबाजार प्रशासन पिछले कुछ दिनों से अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई कर रहा है. खनिज अधिकारी, केके बंजारे ने बताया कि आरंग से बिना रॉयल्टी पर्ची के अवैध परिवहन किया जा रहा था. सारी गाड़ियों को जब्त कर थाने में रखा गया है. 15 दिनों में लगभग 29 गाड़ियों पर कार्रवाई की गई है. 8 मामलों को निराकरण कर 1 लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. दूसरे मामलों का भी निराकरण किया जा रहा है. पहानंदा में भी अवैध रेत खनन की शिकायत पर 1 चैन माउंटेन, 1 जेसीबी मशीन और पांच हाइवा जब्त किया गया है. सभी दोषियों को कानून के तहत सजा दी जाएगी.
बलौदाबाजार में अवैध खनन पर कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
15 दिनों में अवैध खनन के दौरान जब्त सामान: 29 हाइवा ट्रक, 1 चैन माउंटेन, 1 जेसीबी मशीन, और 7 ट्रैक्टर जब्त किए हैं. साथ ही, दो स्थानों पर अवैध खनिज भंडारण का भी भंडाफोड़ किया गया. इस पूरी कार्रवाई के दौरान बलौदाबाजार माइनिंग विभाग ने 8 मामलों में ₹1.25 लाख का जुर्माना वसूल किया है.
बलौदाबाजार में खनन माफिया पर एक्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)
अवैध खनन पर बलौदाबाजार प्रशासन सख्त:अवैध खनन को रोकने के लिए माइनिंग विभाग ने विशेष निगरानी तंत्र स्थापित किया है. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है. बलौदाबाजार जिला प्रशासन और कलेक्टर दीपक सोनी की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि अवैध खनन और खनिज भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. खनिज अधिकारी ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. अवैध खनन पर कड़ी नजर रखी जाएगी.