देवेंद्र यादव की रिमांड अवधि बढ़ाई गई, बलौदाबाजार केस में हुई है गिफ्तारी - Devendra Yadav bail plea rejected
Devendra Yadav Judicial Remand, MLA Devendra Yadav बलौदाबाजार में हुई तोड़फोड़ और आगजनी के केस में जेल में बंद भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड अवधि कोर्ट ने बढ़ा दी गई है. BALODA BAZAR ARSON, Balodabazar court
देवेंद्र यादव की रिमांड अवधि बढ़ाई गई (ETV Bharat Chhattisgarh)
बलौदाबाजार:बलौदाबाजार तोड़फोड़ और आगजनी केस में गिरफ्तार भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड अवधि कोर्ट ने बढ़ा दी गई है. कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की आज न्यायिक रिमांड खत्म होने वाली थी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देवेंद्र यादव को बलौदबाजार कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने विधायक की रिमांड अवधि कोर्ट ने बढ़ा दी.
देवेंद्र यादव 17 अगस्त को हुए गिरफ्तार:बलौदाबाजार पुलिस ने 17 अगस्त को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था. सुबह 5 बजे से ही बलौदबाजार पुलिस विधायक के भिलाई स्थित सेक्टर 5 निवास पर पहुंच गई थी. इस दौरान सैकड़ों विधायक समर्थक भी पहुंचे. जमकर नारेबाजी होने लगी. विधायक ने सोशल मीडिया पर साय सरकार पर आरोप लगाते हुए सतनामी समाज के युवाओं के लिए आगे भी लड़ाई जारी रखने का दावा किया. लगभग शाम 7 बजे देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया.
देवेंद्र यादव की खत्म हो रही रिमांड: एमएलए देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें अपने साथ बलौदाबाजार लेकर पहुंची. वहां सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने देवेंद्र यादव को 20 अगस्त तक न्यायिक रिमांड में भेजा. इसके बाद देवेंद्र यादव को रायपुर सेंट्रल जेल लाया गया. आज देवेंद्र यादव की रिमांड अवधि खत्म हो रही है.
क्या है बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी: 10जून को बलौदाबाजार में सतनामी समुदाय के लोगों ने दशहरा मैदान में रैली निकाली. फिर हजारों की भीड़ कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस पहुंच गई. आक्रोशित भीड़ ने बलौदाबाजार एसपी ऑफिस और कलेक्ट्रेट में आग लगा दी. लगभग 200 से ज्यादा बड़ी और छोटी गाड़ियों को फूंक दिया गया. इस मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के बड़े नेता सहित लगभग 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रैली के सीसीटीवी फुटेज में देवेंद्र यादव के नजर आने के बाद पुलिस और प्रशासन की तरफ से तीन बार नोटिस भेजा गया. देवेंद्र यादव का कहना है कि वो नोटिस के जवाब में बलौदाबाजार पुलिस के सामने पेश हुए थे.