छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बोरी में बंद महिला के लाश की मिस्ट्री को बालोद पुलिस ने सुलझाया, जेल वाले दोस्त संग मिलकर पति ने कराया मर्डर - Balod Police solved murder mystery

बालोद पुलिस ने बोरी में बंद महिला के मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है. इस केस में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि महिला का पति ही निकला. पढ़िए बालोद की खूनी क्राइम स्टोरी

BALOD POLICE SOLVED MURDER MYSTERY
बालोद में महिला के मर्डर की गुत्थी सुलझी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 6, 2024, 10:40 PM IST

सुलझ गई बालोद की मर्डर मिस्ट्री (ETV BHARAT)

बालोद: बालोद पुलिस ने एक खौफनाक मर्डर केस को सुलझाते हुए एक खूंखार अपराधी को गिरफ्तार किया है. पांच मई को बालोद में छोटी साहू नाम की एक महिला की लाश बोरी में बंद मिली थी. जिसकी जांच में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दो साल पहले अपने जेल वाले दोस्त के साथ मिलकर अपनी पत्नी छोटी साहू की हत्या का प्लान बनाया. पांच मई को आरोपी ने महिला का मर्डर किया और उसकी लाश को बोरी में बंद कर सड़क पर फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी खिलावन साहू और डीसूराम साहू को धमतरी से गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी के साथ रोज होता था विवाद, इसलिए बनाया मर्डर का प्लान: पुलिस पूछताछ में ये खुलासा हुआ है कि आरोपी अपनी पत्नी के घरेलू विवाद से बेहद परेशान था. बताया जा रहा है कि आरोपी खिलावन साहू की छोटी साहू के साथ दूसरी शादी थी. शादी के बाद से लगातार दोनों में विवाद होता था. जिससे तंग आकर दो साल पहले अपने जेल वाले दोस्त संग पत्नी के मर्डर का प्लान बनाया. इसमें डील हुई थी कि वह पत्नी के नाम पर जो बीमार राशि के तीन लाख रुपये हैं उसे आपस में बराबर बराबर बांट लेगा.

रायपुर जेल में हुई थी डीसूराम से मुलाकात: आरोपी खिलावन साहू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दो साल पहले वह अपनी फूफी दीदी की हत्या की थी. जिस केस में वह रायपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था. यहीं पर उसकी मुलाकात डीसूराम से हुई. यहीं पर दोनों ने हत्या का प्लान बनाया. जब दोनों जमानत पर छूटे तो खिलावन साहू और डीसूराम साहू ने मिलकर छोटी साहू के मर्डर का प्लान बनाया.

फोन कर छोटी साहू को धमतरी बुलाया: पुलिस ने बताया कि आरोपी डीसूराम साहू ने फोन कर छोटी साहू को धमतरी बुलाया. उसके बाद डीसूराम साहू ने छोटी साहू को मोटरसाइकिल पर बिठाया और उसे रामपुर में अपने खेत में ले आया. डीसूराम साहू ने इस दौरान छोटी साहू को शराब पिलाई. जब महिला को नशा चढ़ गया तो आरोपी ने उसकी नाक दबा दी और उसे बेहोश कर दिया. जब महिला बेहोश हो गई तो उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. इसके बाद डीसूराम साहू ने फोन कर खिलावन साहू को मर्डर की जानकारी दी. रामपुर पहुंचने पर खिलावन साहू ने छोटी साहू की डेड बॉडी को बोरी में पैक किया और उसे तितुरगहन गांव के पास फेंक दिया. उसके बाद दोनों ने अपनी गाड़ी को छिपा दिया. छोटी साहू के फोन और पर्स को भी दोनों ने छिपा दिया. आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

बालोद : युवक की हत्या से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, पुलिस पर बरसाए पत्थर

Balod Murder News पत्नी से अवैध संबंध के शक में पड़ोसी ने की थी युवक की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details